नई दिल्ली 12 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : टी-20 क्रिकेट के रोमांच के बीच धीरे-धीरे लोग ये मान चुके हैं कि वनडे क्रिकेट अब लंबा और थकाऊ हो चला है. ऐसे में 50 ओवर वाले इस फॉर्मेट की प्रासंगिकता को बरकरार रखने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) वनडे सुपर लीग को वापस लाने पर विचार कर रही है.

वनडे सुपर लीग क्या है?
यह टूर्नामेंट 2019 वनडे विश्व कप के बाद केवल एक बार खेला गया था और यह 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में खेला गया था. 13 टीम की इस लीग की शुरुआत जुलाई 2020 में हुई थी. 13 टीम में 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड की टीम ने हिस्सा लिया था. हर टीम को 12 में से आठ विरोधियों के खिलाफ खेलना था, जिसमें हर टीम को आठ सीरीज खेलनी थी, जिसमें चार घरेलू थी तो चार विदेशी सरजमीं पर. हर सीरीज में तीन वनडे मैच थे. लीग की टॉप सात टीम सीधे 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गईं, जबकि नीचे की पांच टीमें क्वालीफायर के दूसरे चरण में पहुंच गईं.

अब वनडे सुपर लीग की हो सकती है वापसी
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे सुपर लीग को हटा दिया गया था. ICC मीटिंग में इसके वापसी के संकेत मिले हैं. माना जा रहा है कि इसे 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद दोबारा शुरू किया जा सकता है. क्रिकेट के बिजी कैलैंडर के कारण हटा दिए गए सुपर लीग की वापसी से द्विपक्षीय सीरीज अहमियत बढ़ जाएगी. हालांकि इसमें कितनी टीम हिस्सा लेंगी, फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

अब WTC में 12 टीम हिस्सा लेंगी?
आईसीसी की बैठक में फैसला लिया गया कि अगले सीजन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 12 टीम हिस्सा लेंगी क्योंकि टू टियर प्लान का कई देशों ने विरोध किया है. अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

सारांश:
आईसीसी एक बार फिर वनडे सुपर लीग शुरू करने की तैयारी में है। यह लीग वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन से जुड़ी होती है, जिसमें टीमों के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री तय होती है। इसका उद्देश्य वनडे क्रिकेट को और प्रतिस्पर्धी बनाना है। आईसीसी जल्द ही इसके नए सीज़न का ऐलान कर सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *