नई दिल्ली 17 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है. कुमार संगाकारा अब डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के साथ-साथ हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद से ये पोजिशन खाली थी. अब सपोर्ट स्टाफ में संगाकारा के साथ-साथ विक्रम राठौर, शेन बॉन्ड, ट्रेवर पेनी और सिड लहिड़ी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

  1. कुमार संगकारा – मुख्य कोच
  2. विक्रम राठौर – मुख्य सहायक कोच
  3. शेन बॉन्ड – तेज गेंदबाजी कोच
  4. ट्रेवर पेनी – सहायक कोच
  5. सिड लहिड़ी – प्रदर्शन कोच

इस बीच आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले टीम ने अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ट्रेड कर दिया. संजू के बदले रवींद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे, जिसके साथ उन्होंने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.

आरआर के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने कहा, ‘कुमार की मुख्य कोच के रूप में वापसी पर हमें खुशी है. इस समय टीम की जरूरतों पर गौर करते हुए, हमें लगा कि टीम के साथ उनकी सहजता, उनका नेतृत्व और रॉयल्स संस्कृति की उनकी गहरी समझ, निरंतरता और स्थिरता का सही संतुलन लाएगी. एक लीडर के रूप में कुमार पर हमें हमेशा पूरा भरोसा रहा है, उनकी स्पष्टता, धैर्य और क्रिकेट की समझ टीम को इस अगले चरण में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
संगकारा इससे पहले 2022, 2023 और 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच रह चुके हैं. 2025 में जब द्रविड़ का भारत के हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हुआ, तब उन्हें टीम का हेड कोच बनाया गया और संगकारा को राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक की जिम्मेदारी सौंप दी गई. संगकारा की मेंटॉरशिप में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 एडिशन के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन टीम 2008 वाला कारनामा नहीं दोहरा पाई.

सारांश:
IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। संजू सैमसन के टीम छोड़ने के बाद, कुमार संगाकारा को डबल रोल दिया गया है। अब वे टीम के हेड कोच के साथ-साथ क्रिकेट निदेशक की भूमिका भी निभाएंगे। यह फैसला टीम की रणनीति और प्रदर्शन को मजबूती देने के उद्देश्य से लिया गया है। इस बदलाव से टीम मैनेजमेंट में नए दिशा-निर्देश स्थापित होने की उम्मीद है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *