नई दिल्ली 18 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) साउथ अफ्रीका से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई. साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए 15 साल बाद भारत को भारत में आकर टेस्ट मैच में शिकस्त दी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस हार को भुलाकर अब टीम इंडिया की नजरें गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी. टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना है. उनके गुवाहाटी में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि गिल की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट रुतुराज गायकवाड़ की और रुख कर सकता है, जो शानदार फॉर्म में हैं.
गुवाहाटी में गिल के खेलने पर सस्पेंस
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ईडन गार्डन्स में सिर्फ 3 गेंद खेलकर मैदान से बाहर चले गए थे. गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद वह पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. फैंस को उम्मीद थी कि रन चेज में वह भारत के लिए महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. माना ये भी जा रहा था कि गर्दन में ऐंठन के चलते वह कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, लेकिन चोट गंभीर प्रतीत हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह टीम के साथ दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी भी रवाना नहीं होंगे. ऐसे में उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है. सवाल यह है कि गिल नहीं खेले तो उनकी जगह मैनेजमेंट किसे टीम में जगह देता है?
इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिलेगी जगह?
आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि मैनेजमेंट रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकता है. इस पूर्व भारतीय ओपनर ने उनके अच्छी फॉर्म की बात कहते हुए यह बयान दिया है. बता दें कि रुतुराज इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. एक बयान में अकाश चोपड़ा ने कहा, ‘क्या रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए? आप सोच रहे होंगे कि उन्हें कैसे चुना जा सकता है, क्योंकि टीम पहले ही चुनी जा चुकी है और किसी को बाहर नहीं किया गया है. शुभमन गिल के खेलने को लेकर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है. उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनके खेलने पर अभी भी सवालिया निशान है.
रुतुराज को मौका देने के सपोर्ट में क्यों आकाश?
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आपको किसी और को खिलाना होगा. आपके पास साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल बाहर बैठे हैं. ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इस समय आपकी प्लेइंग-11 में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. क्या आप 7 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ जाना चाहते हैं? आप शायद इसे बदलना चाहेंगे. रुतुराज की फॉर्म पर आकाश ने कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में हैं. वह लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में भारत ए के लिए रन बना रहे हैं. पता नहीं क्यों उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खिलाया जाता जब भारत ए टीम खेलती है, लेकिन वह जहां भी खेल रहे हैं, चाहे वह रणजी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, वह रन बना रहे हैं.’
5 दिन पहले साउथ अफ्रीका के उड़ाए थे होश
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने 5 दिन पहले 13 नवंबर को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी थी. दरअसल, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 117 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, यह शतक उन्होंने सफेद बॉल क्रिकेट में ठोका. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए रुतुराज ने पहले अनऑफिशियल वनडे में सेंचुरी बनाई. दूसरे वनडे में भी उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए थे. आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा, ‘वह मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी करते हैं. वह तकनीकी रूप से मजबूत दिखते हैं. ऐसा लगता है कि वह टेस्ट खेलने के लिए ही बने हैं, और यह वही मैदान है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया था. इसलिए मैं उनके लिए यह तर्क दे रहा हूं कि अगर शुभमन गिल के न खेलने की कोई संभावना है, तो पैराड्रॉप लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया जाए.’
रेड बॉल में भी चल रहा बल्ला
रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला रेड बॉल क्रिकेट में भी बोल रहा है. इंडिया ए के लिए खेलने से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ और केरल के खिलाफ रनों का अंबार लगाया. केरल के खिलाफ 91 और नाबाद 55 रन की पारी खेली तो वहीं, चंडीगढ़ के सामने उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक ठोका. रुतुराज ने 116 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वह 36 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि रुतुराज को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. रुतुराज के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 43 मुकाबलों में 60 से ऊपर के स्ट्राइक रेट और 45 से ऊपर की औसत के साथ 3146 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम 9 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं.
सारांश:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा था।
