नई दिल्ली 24 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एडेन मार्करम की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है. उन्होंने इसका नमूना गुवाहाटी टेस्ट मैच में पेश किया. भारतीय पारी के दौरान मार्करम ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका जिसकी खूब वाहवाही हो रही है. यह कैच भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का था. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहली पारी में 489 रन बनाने वाले मेहमान टीम ने मेजबान भारत को पहली पारी में 201 रन पार ढेर कर दिया. भारतीय टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई.एक एक कर भारतीय बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटते गए.
एडेन मार्करम (Aiden markram) की जिस की अद्भुत कैच की बात हो रही है वो उन्होंने भारतीय पारी के 42वें ओवर में लपका. इस ओवर को तेज गेंदबाज मार्को यानसन (Marco Janesan) डालने आए. जानसेन की चौथी पटकी हुई गेंद से नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने अपनी आंखें हटा ली थी. जिसके बाद गेंद ने गलव्स को चूमती हुई दूसरी स्लिप की ओर गई जहां मार्करम ने अपनी दायीं ओर हवा में डाइव लगाकर कैच को एक हाथ से लपक लिया. मार्करम के इस कैच को जिसने में भी देखा उसे कुछ समय के लिए यकीन नहीं हुआ. नीतीश के साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा ने जब इस कैच को देखा तो उन्होंने अपना माथा पीट लिया. रेड्डी 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने पहली पारी में 201 रन बनाए
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 201 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे. इस तरह से उसे 288 रन की बढ़त मिली है. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 58 और वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने 48 रन देकर छह विकेट लिए.
भारत पर क्लीनस्वीप हार का खतरा मंडराया
भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडाराने लगा है. इस टेस्ट मैच में अब दो दिन का समय बचा है. पहली पारी में 288 रन की बढ़त लेने वाली मेहमान साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. अब उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो चुकी है.साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने भारत की पहली पारी में 6 विकेट लिए. भारतीय टीम पहला टेस्ट हार चुकी है. गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी उसकी स्थिति ठीक नहीं है.
सारांश:
क्रिकेट मैच में फील्डर ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से बेहद शानदार कैच पकड़ा। इस अद्भुत खेल कौशल को देखकर जडेजा भी हैरान रह गए। यह कैच सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
