05 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत ‘बंटी और बबली’ के ‘नच बलिए’ गाने से होती है. इसके बाद बिग बॉस सभी 6 कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और बताते हैं कि आज किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा. ऑडियंस ने वोट दे दे दिए. फिर बिग बॉस बताते हैं कि एक टास्क होगा. गौरव को छोड़कर बाकी सभी नॉमिनेट हैं, तो वो टास्क में हिस्सा लेंगे. बिग बॉस घरवालों एक कार्ड पर अपना नाम लिखकर कढ़ाई में डालने के लिए कहते हैं. इस कढ़ाई से तीन तरह के धुआं निकलेगा. हरे धुएं का मतलब फाइलिस्ट होना, रेड का मतल एविक्ट होना और सफेद का मतलब थोड़ा और इंतजार करना.
प्रणित के सामने सफेद धुआं आता है. अमाल के सामने हरा धुआं आता है और खुश हो जाते हैं. बिग बॉस उन्हें दूसरा फाइनलिस्ट बताते हैं. फरहाना और मालती के सामने सफेद धुआं आता है. इसके बाद, तान्या का नंबर आता है. तान्या तीसरी फाइलिस्ट बनती हैं. तान्या खुश होती हैं और जय श्रीराम का नारा लगाती हैं. वहीं फरहाना काफी टेंस नजर आती हैं.
बिग बॉस प्रणित को फिर से कढ़ाई में कार्ड डालने के लिए कहते हैं. उनका ग्रीन धुआं निकलता है. वह फाइनलिस्ट बनते हैं. इसके बाद मालती डालती हैं, तो लाल धुआं आता है. मालती एविक्ट होती हैं. मालती सबसे मिलकर जाती हैं. लेकिन अमाल और प्रणित से नाराजगी जताती हैं. फिर बिग बॉस फरहाना को टास्क पूरा करने के लिए बोलते हैं. फरहाना भी फाइनलिस्ट बनती हैं. फरहाना भी खुश होती हैं. वह कहती हैं उन्हें लगा कि डबल एविक्शन न हो. इसके बाद पांचों फाइनलिस्ट सबको बधाई देते हैं. प्रणित, मालती का सामान स्टोर रूम में रखते हुए कैमरे के सामने सॉरी बोलते हैं.
बिग बॉस ने घरवालों को दिखाई इस सीजन की ट्रॉफी
बिग बॉस घरवालों को आखिरी बार एसेंबली रूम में बुलाते हैं और बिग बॉस 19 की ट्रॉफी दिखाते हैं, जिसे देखकर सभी लोग खुश होते हैं. बिग बॉस घरवालों को अपने अलावा किसी अन्य कंटेस्टेंट का विनर के तौर पर नाम लिखने के लिए कहते हैं. अमाल, प्रणित का नाम लेते हैं. प्रणित, गौरव का नाम लेते हैं. वहीं, फरहाना तान्या का नाम लेती हैं. तान्या अमाल का नाम लेती हैं. बिग बॉस बताते हैं कि आखिरी बार हैं जब उन्हें असेंबली रूम में बुलाया जा रहा है. आज के बाद यह असेंबली रूम बंद हो जाएगा.
अपने लाइफ के स्ट्रगल बताते हुए भावुक टॉप 5 फाइनलिस्ट
असेंबली रूम से बाहर निकलते ही तान्या और फरहाना के बीच झगड़ा होता है. अमाल शांत करवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फरहाना लगातार बोलती ही रहती हैं. इसके बाद बिग बॉस सभी को अपनी जर्नी बताने के लिए कहते हैं. इस दौरान सभी लोग अपनी-अपनी जर्नी बताकर भावुक होते हैं. सबसे पहले गौरव ने बताया. उन्होंने पत्नी आकांक्षा को अपना लकी चार्म बताया. आकांक्ष से शादी के बाद उन्हें ‘अनुपमा’ जैसा शो मिला. ‘मास्टर शेफ’ जीता. इसके बाद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट ने अपने-अपने स्ट्रगल बताए. आखिरी में अमाल ने ‘यादें’ फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया और इसी के साथ आज का एपिसोड खत्म हुआ.
सारांश:
बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में मालती को घर से बाहर कर दिया गया, जिससे कंटेस्टेंट्स के बीच भावनात्मक माहौल बन गया। इसी दौरान बिग बॉस ने इस सीज़न की ट्रॉफी भी दिखा दी, जिसे देखकर सभी घरवाले बेहद भावुक हो गए। एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी जर्नी याद करते हुए दिल छू लेने वाले पल साझा किए।
