नई दिल्ली 05 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट से करारी हार मिली. रायपुर में खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम की इस हार में गेंदबाज विलेन बने. खास तौर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया की नाक कटा दी. मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन भी लुटा दिए. प्रसिद्ध कृष्णा की इस घटिया बॉलिंग के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है और टीम इंडिया के लिए उन्हें एक बोझ कहा जाने लगा है.

प्रसिद्ध ने रायपुर वनडे में अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला. सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा ही नहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी ऐसी कौन सी मजबूरी है कि प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जबकि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह जैसे गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना रहे हैं.

टी20 में भी प्रसिद्ध के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रसिद्ध कृष्णा में प्रतिभा नहीं है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट निकाल कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है, लेकिन उन्होंने मौके को सही से नहीं भुनाया है. सिर्फ वनडे ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में भी प्रसिद्ध कृष्णा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 में प्रसिद्ध ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 4 ओवर में 68 रन लुटाए थे. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है.

कैसा है प्रसिद्ध कृष्णा का करियर

प्रसिद्ध कृष्णा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से प्रसिद्ध 6 टेस्ट, 20 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 22 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 33 विकेट है जबकि टी20 में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं.

सारांश:
प्रसिद्ध कृष्णा लगातार खराब गेंदबाज़ी के चलते टीम के लिए बोझ साबित हो रहे हैं। वे रन रोकने में नाकाम दिख रहे हैं और हर मैच में आसानी से रन लुटा रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं गौतम गंभीर भी उनकी कमजोर गेंदबाज़ी से नाराज़ बताए जा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट पर अब उनके विकल्प तलाशने का दबाव बढ़ रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *