05 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : यच है कि 90 के दशक में बॉलीवुड में कई बदलाव हुए. म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्मों का दौर शुरू हुआ. ये फिल्में सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 1996 के जून माह में कई बड़े सितारों से सजी फिल्में सिनेमाघरों में आई थीं. म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों के बीच में एक ऐसी एक्शन फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा दिया. इस फिल्म को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखा, फिल्म की कहानी को सराहा. यह फिल्म हमेशा के लिए ऑडियंस के दिल में बस गई. एक्शन मूवी के एक-एक डायलॉग लोगों की जुबान पर रट गए. टीवी और यूट्यूब पर इस फिल्म को खूब देखा गया. यह फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं…..
1996 का साल बॉलीवुड के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा. इस साल भी रोमांटिक फिल्मों का दौर देखने को मिला. आमिर खान की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म राजा हिंदुस्तानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई. एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल के साथ भिड़ंत हुई थी. राजा हिंदुस्तानी 11 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी. सनी देओल की एक्शन फिल्म इससे तीन दिन पहले 8 नवंबर को सिनेमाघर में आई थी. नाम था : घातक.
राजकुमार संतोषी ने फिल्म का निर्देशन किया था. यह सनी देओल और राजकुमार संतोषी की साथ में तीसरी फिल्म थी. इस मूवी ने रोमांटिक फिल्मों के दौर में एक ऐसा करिश्मा किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. यह फिल्म आज भी उतनी ही रोमांचक है , एक्शन से भरपूर है. आज यह फिल्म कल्ट मूवी का स्टेट्स ले चुकी है. यह एक एक्शन मूवी थी जिसमें सनी देओल-अमरीश पुरी-मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल थे. इस फिल्म में अमरीश पुरी नहीं बल्कि डैनी डेन्जोंगपा विलेन थे. केके रैना और मुकेश ऋषि भी अहम भूमिकाओं में थे.
सनी देओल-अमरीश पुरी, मीनाक्षी शेषाद्रि की यह तीसरी सुपरहिट फिल्म थी जो कि 8 नवंबर 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमरीश पुरी और सनी देओल के बीच पिता-पुत्र जैसा प्यार देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई थी. फिल्म के डायलॉग राजकुमार संतोषी और श्याम गुप्ता ने लिखे थे. फिल्म का एक-एक डायलॉग रोमांच पैदा करने वाला था. सनी देओल का डायलॉग ‘मुन्ना के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं, काशी का दिल निकालने के लिए दिल चाहिए.’ फिल्म का एक और डायलॉग ‘ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकार आकार बदल देता है. ये ताकत खून पसीने से कमाई हुई रोटी की है. मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं’ जब-जब पर्दे पर आता था, सिनेमाघरों में तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाती थी. ये डायलॉग सनी देलो की पहचान बन गए.
सबसे दिलचस्प तथ्य यह भी है कि घातक फिल्म मुंबई गैंगस्टर अशरफ पटेल उर्फ ताट्या पटेल की लाइफ पर बेस्ड थी. ताट्या पटेल के खिलाफ मर्डर, हत्या का प्रयास, फिरौती के 30 से भी ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. ताट्या मीरा रोड-भयंदर क्षेत्र में अपना गैंग ऑपरेट करता था. पिछले साल 2024 में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह 2015 से फरार था. उसका बेटा हशीर भी 2015 में एक हत्या के प्रयास में गिरफ्तार हुआ था. पटेल के परिवार के खिलाफ 192 से ज्यादा केस लोकल स्टेशन में दर्ज हैं. अशरफ पटेल के परिवार के सदस्य आसिफ, अंजुम, बिलाल, कमील, गुलशन, आरिफ, तासे उर्फ अप्पा के खिलाफ थाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हैं.
6.25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 1996 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में यह फिल्म चौथे नंबर पर थी. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी जितनी सफल रही, पर्दे के पीछे उतनी ही कड़वाहट को जन्म देकर गई. राजकुमार संतोषी और सनी देओल के बीच अचानक दूरियां बढ़ गईं. आगे चलकर दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. यह बात सच है कि घातक कमाई के मामले में राजा हिंदुस्तानी से पिछड़ गई लेकिन आईएमडीबी पर घातक की रेटिंग ज्यादा है. घातक की रेटिंग 7.6 है जबकि राजा हिंदुस्तानी की 6.1 है.
घातक फिल्म जब रिलीज हुई तो उसके तीन दिन बाद ही आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. राजा हिंदुस्तानी मूवी का डायरेक्शन धर्मेश दर्शन ने किया था. राजकुमार संतोषी 10 असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ राजा हिंदुस्तानी फिल्म देखने पहुंचे थे. सिनेमाघर में उन्होंने आमिर खान का जमकर मजाक उड़ाया था. धर्मेंश दर्शन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. हालांकि उन्होंने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी.
दरअसल, राजकुमार संतोषी का मानना था कि राजा हिंदुस्तानी के चलते उनकी फिल्म उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. यह बात अलग है कि राजकुमार संतोषी आमिर खान-सलमान खान के साथ 1994 में ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म बना चुके थे. धर्मेश दर्शन ने अपने इंटरव्यू में बताया था, ‘राजकुमार संतोषी और उनके साथ आए 10 असिस्टेंट ने फिल्म और आमिर खान का जमकर मजाक उड़ाया. मैं रात में आमिर खान के घर पहुंचा और उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. मेरे ख्याल से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश होने के चलते ऐसा किया.’
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी राजा हिंदुस्तानी फिल्म में आमिर खान-करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. नदीम-श्रवण का म्यूजिक और समीर के गीतों ने तहलका मचा दिया था. ‘परदेसी-परदेसी जाना नहीं’ गाना तो राजा हिंदुस्तानी की पहचान ही बन गया. 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म को करीब 6 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने 76 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइब ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
सारांश:
2 घंटे 38 मिनट की यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म रिलीज़ के बाद दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। दमदार कहानी, तगड़े एक्शन और थ्रिल से भरपूर सीन्स ने इसे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया। दर्शक इसकी कहानी, एक्टिंग और स्क्रीनप्ले की खूब तारीफ़ कर रहे हैं, और यह तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रही है।
