08 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आखिरकार बिग बॉस 19 की ट्रॉफी टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है. पहले मास्टरशेफ जैसे कुकिंग शो मे जीत दर्ज की और अब एक और बड़े रियलिटी शो को अपने नाम कर लिया है. शो के दौरान गौरव खन्ना कई बार सुर्खियों में रहे. सबसे ज्यादा सवाल उनसे उनकी पर्सनल लाइफ पर भी दागे गए. जब शो में उनकी पत्नी आकांक्षा आई थीं और बच्चों को लेकर दोनों ने बात की. तब गौरव खन्ना ने बताया था कि उनकी शादी को 9-10 साल हो चुके हैं लेकिन अभी बच्चे प्लान नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उनकी पत्नी अभी करियर पर फोकस कर रही हैं. अब उन्होंने घर से बाहर आने के बाद इस पर पर खुलकर बातचीत की.
हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 शोशा के साथ गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 के विनर बनने के बाद एक्सक्लूसिव बातचीत की. जहां उन्होंने पत्नी को ट्रोल किए जाने पर रिएक्ट किया. दरअसल गौरव ने जब शो में कहा था कि उनकी पत्नी को अभी बच्चे नहीं चाहिए और वह उनके फैसले के साथ पूरी तरह खड़े हैं तो कुछ यूजर्स ने आकांक्षा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था.
गौरव खन्ना ने दिया पत्नी का साथ
अब गौरव खन्ना ने कहा, ‘आखिर हम लोग हमेशा यही क्यों चाहते हैं कि हर पति को उनकी पत्नी सपोर्ट करे. क्या पति को सपोर्टिव नहीं होना चाहिए? हमें भी अपने पार्टनर को पूरा सपोर्ट करना चाहिए. अगर मेरी पत्नी किसी चीज के लिए तैयार नहीं है तो मैं भी नहीं हूं. तो हमें अभी नहीं चाहिए बच्चे. ये सिर्फ इसलिए नहीं कि मेरी पत्नी बच्चे नहीं चाहतीं. मैं खुद उनकी बात से सहमत हूं. मैं अपने शादीशुदा जिंदगी में बहुत ज्यादा खुश हूं.’
बच्चे न करने के फैसले पर गौरव खन्ना
इससे पहले भी गौरव खन्ना पत्नी के बच्चे न करने के फैसले पर खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी पत्नी के फैसले के साथ हमेशा खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे. उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं. मगर अभी वह तैयार नहीं है. उन्हें बच्चे पसंद हैं. वह चाहते भी हैं पिता बनना. लेकिन पत्नी की सहमति के साथ.
‘बिखरे टुकड़ों को समेट रही,’ निधन के बाद धर्मेंद्र के पहले बर्थडे पर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी, नहीं कम हो रहा गम
बिग बॉस 19 की विनर और रनरअप
बता दें बिग बॉस 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की तो फरहाना भट्ट पहली रनरअप रहीं और कॉमेडियन प्रणित मोरे सेकंड रनरअप रहे. फिर तान्या मित्तल और अमाल मलिक.
सारांश:
Bigg Boss 19 के विजेता गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा के बच्चे न करने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यक्तिगत और आपसी सहमति से लिया गया निर्णय है और दोनों का फोकस अभी अपने करियर और जीवन पर है। गौरव ने इस फैसले के पीछे की पूरी वजह साझा की।
