नई दिल्ली 09 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). हिंदी सिनेमा के दिग्गज खलनायक एक्टर प्रेम चोपड़ा 90 साल के हो चुके हैं. कुछ समय पहले वह अस्पताल में भर्ती थे. वह एक गंभीर हार्ट से जुड़ी परेशानी जूझ रहे थे, जिसका पिछले दिनों सफल ऑपरेशन हुआ. ये जानकारी हाल ही में उनके दामाद और बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी ने दिया है और बताया कि अब पहले से ठीक है और घर वापस लौट आए हैं.
शर्मन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा पोस्ट लिखकर एक्टर प्रेम चोपड़ा का हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि बिना ओपन हार्ट सर्जरी के नई तकनीक TAVI (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन) से उनका इलाज सफल रहा. अब प्रेम चोपड़ा घर लौट आए हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
TAVI प्रोसेसे से हुई सर्जरी
एक्टर पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘हमारी पूरी फैमिली की तरफ से मैं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. पापा को सीवियर एओर्टिक स्टेनोसिस डायग्नोज हुआ था. डॉ. राव ने TAVI प्रक्रिया से नया वाल्व सफलतापूर्वक लगा दिया. डॉ. गोखले ने हर कदम पर गाइड किया, जिससे हमें बहुत कॉन्फिडेंस मिला. पूरी प्रक्रिया बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के हुई और रिकवरी भी बहुत तेज रही.’
अब कैसी है सेहत?
शर्मन जोशी ने खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि प्रेम चोपड़ा अब अस्पताल से छुट्टी पाकर घर वापस आ गए हैं और अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि परिवार डॉक्टरों के समर्पण और देखभाल के लिए हमेशा आभारी रहेगा.
पिछले महीने लीलावती अस्पताल में भर्ती थे प्रेम चोपड़ा
गौरतलब है कि पिछले महीने प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने वायरल संक्रमण और उम्र से जुड़ी जटिलताओं का इलाज किया था. शर्मन जोशी की शादी प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से हुई है.
सारांश
वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा की 90 वर्ष की उम्र में हार्ट सर्जरी की गई। सर्जरी सफल रही और अब वे घर लौट आए हैं। उनके दामाद शरमन जोशी ने बताया कि प्रेम चोपड़ा अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर्स उनके रिकवरी से संतुष्ट हैं।
