पंजाब 17 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब में ब्लॉक समिति व जिला परिषद के वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे से जारी है। इस दौरान 12,814 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बताया जा रहा है कि 23 जिलों में 154 काउंटिग सेंटर निर्वाचन आयोग की तरफ से स्थापित किए गए है। सख्त सुरक्षा के बीच सभी डीसी को निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना के हर राउंड के बाद नतीजों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
Live Update
- पटियाला में काउंटिंग से पहले ही बवाल, पुलिस से भिड़े भाजपा कार्यकर्त्ता
- ब्लाक समिति का पहला नतीजा सामने आया है, जिसमें रोपड़ जोन 1 से आम आदमी पार्टीकी मनजीत कौर विजयी
- अमृतसर के मजीठा में मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में ताला लगा हुआ है
- लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में मतगणना केंद्र में बैठने को लेकर विवाद हुआ है।
बता दें कि इन वोटों की गिनती के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और बड़ी संख्या में मतगणना अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसमें 10 हजार 500 कर्मचारी इस मतगणना कार्य को संपन्न कराएंगे। इन चुनावों में जो भी पार्टी जीतेगी, वह ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करेगी और इन चुनावों के नतीजों को वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी देखा जाएगा।
