नई दिल्ली 19 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में खेलने को बेताब थी. फैंस लखनऊ में एक जोरदार मुकाबला देखने पहुंचे थे लेकिन प्रदुषण ने मैच का मजा खराब कर दिया. AQI के बढ़े स्तर की वजह से कोहरा इतना घहरा हुआ कि मैच को ही रद्द करना पड़ा. अंडर 19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना था लेकिन इसे भी समय पर शुरू नहीं कराया जा सका. फैंस के अंदर यही सवाल था कहीं ये मैच भी तो AQI की चपेट में नहीं आ गया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आज निर्णायक दिन है तो वहीं अंडर 19 एशिया कप में भी बड़ा मुकाबला होगा. अब तक गजब का खेल दिखाने वाली टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी. मुकाबला सुबह 10.30 बजे शुरू होना था, आधा घंटा पहले 10 बजे टॉस किया जाना था लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. फैंस को लगातार मिल रहे अपडेट से ही संतोष करना पड़ा. बारिश की वजह से मैदान गीला है और रुक रुककर बरसात ने मुश्किलें बढ़ाई.
टॉस में क्यों हुई देरी
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से समय पर शुरू नहीं कराया जा सका. मैच से पहले इतनी तेज बारिश हुई की पूरा मैदान ढंकने क बाद भी गीला हो गया. आउट फील्ड खेलने के लायक नहीं था और अंपायर्स ने खिलाडियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंतजार करने का फैसला लिया.
कब तक अंपायर शुरू होने का करेंगे इंतजार
एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट को 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. यह जानना जरूरी है कि आज रात 20 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 2:02 बजे है. दुबई में कई बार बारिश रुकी और अंपायर ने मैदान की स्थिति को जांचा. दुबई में गीले आउटफील्ड की समस्या बनी हुई है.
कैसा है दुबई के मौसम का पूर्वानुमान
AccuWeather.com के अनुसार, आज के मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह के समय कुछ भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद दिन में तेज़ हवाएं चलेंगी और बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. हवाएं पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा से 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिनकी गति कभी-कभी 56 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
बारिश की संभावना 71% है, जबकि गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना 14% है. पूरे दिन में कुल बारिश लगभग 3.3 मिलीमीटर होने की उम्मीद है, जिसमें करीब 1.5 घंटे तक बारिश हो सकती है और आसमान में लगभग 50% बादल छाए रहेंगे.
सारांश:
लखनऊ के बाद दुबई में भी खराब AQI ने खेल पर असर डाला। हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण भारत का सेमीफाइनल मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका। खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मैच अधिकारियों ने हालात की समीक्षा की, जिससे फैंस को लंबा इंतज़ार करना पड़ा और मैच के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी रही।
