नई दिल्ली 22 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. टूर्नामेंट में संजू सैमसन पहले विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे, जबकि उनके बैकअप के तौर पर ईशान किशन को टीम चुना गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऋषभ पंत के नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया. आखिर ऐसी क्या वजह रही की 2 साल से बाहर चल रहे ईशान किशन पर दांव खेला गया है.
ऋषभ पंत को टी20 विश्व कप में नहीं चुने जानें पर फैंस के मन में कई तरह के सवाल होंगे, लेकिन असल बात ये है कि पंत मौजूदा सिनेरियो में टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में फिट ही नहीं बैठ रहे हैं. इसके अलावा पंत का टी20 में हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने पंत की जगह संजू सैमसन और ईशान किशन पर भरोसा करना बेहतर समझा है.
कैसा रहा है पंत का हालिया टी20 फॉर्म
ऋषभ पंत आखिरी बार जुलाई, 2024 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे थे. अपने आखिरी मैच में पंत 2 रन बनाकर नाबाद थे. पंत की टी20 फॉर्मेट में पहचान एक फिनिशर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज की रही है, लेकिन उनका हालिया फॉर्म इस फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है. खास तौर से आईपीएल 2025 में 27 करोड़ की बड़ी रकम पाने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में निराश किया.
यही वजह है कि पंत को टीम इंडिया के टी20 सिनेरियो में शामिल नहीं किया जा रहा है. वहीं अन्य फॉर्मेट जैसे की टेस्ट की बात करें तो ऋषभ पंत ने दमदार खेल दिखाया है. खास तौर से इंग्लैंड दौरे पर तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. ऐसे में टेस्ट और वनडे में पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर टीम इंडिया में पहली पसंद बने हुए हैं.
क्या पंत की जगह पर हो गया है कब्जा
एक सावल ये भी उठता है कि क्या टी20 टीम में पंत की जगह पर कब्जा हो गया है. दरअसल इस फॉर्मेट में संजू सैमसन और जितेश शर्मा ने मिले मौके को अच्छे भुनाया है. खास तौर से संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ ओपनर बल्लेबाज की भी भूमिका निभाते हैं. संजू को जब-जब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला उन्होंने खुद को साबित किया. ऐसे में संजू को टीम में रखना सिलेक्टर्स की मजबूरी है. संजू के अलावा जितेश ने भी कमाल का खेल दिखाया है.वहीं अब ईशान किशन भी घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बारिश कर टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे हैं. ऐसे में अगर संजू और ईशान टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में बेहतर करते हैं तो फिर पंत की जगह नहीं बन पाएगी. क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज पंत की ही तरह धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं. इस वजह से पंत के पास टी20 में जगह पाने के लिए फिलहाल इंतजार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
सारांश:
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन और ईशान किशन अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन ऋषभ पंत की चर्चा अब पहले जैसी नहीं रही। एक समय में कप्तानी के दावेदार रहे पंत इस फॉर्मेट में अपने प्लान और प्रदर्शन के कारण विवाद और आलोचना के बीच नजर आए हैं।
