09 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तान की राजनीति और टीवी स्टूडियो में उस वक्त अजीब-सा सन्नाटा छा गया, जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लाइव शो में कुछ ऐसा बोल गए कि एंकर को बीच में ही ब्रेक लेना पड़ा. जियो टीवी पर इंटरव्यू के दौरान आसिफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर जमकर बरसे और अमेरिका से यहां तक कह डाला कि जिस तरह उसने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर ले गया, उसी तरह नेतन्याहू को भी ‘उठा’ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों के साथ जो कुछ गाजा में हो रहा है, वैसा अत्याचार हजारों साल के इतिहास में किसी ने नहीं किया.

हामिद मीर ने क्या सवाल किया?

बातचीत के दौरान माहौल तब और ज्यादा गरमा गया, जब एंकर हामिद मीर ने एक काल्पनिक सवाल उछाल दिया कि अगर तुर्किये नेतन्याहू को ‘उठाकर’ अंकारा ले आए तो क्या होगा? इस पर ख्वाजा आसिफ ने बिना हिचक कहा कि वह दुआ करते हैं कि ऐसा हो और तुर्किये को फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचारों का बदला लेना चाहिए. यह टिप्पणी सुनते ही स्टूडियो का माहौल अचानक बेहद संवेदनशील हो गया. लेकिन असली संकट तब खड़ा हुआ, जब आसिफ ने बिना नाम लिए नेतन्याहू का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई की बात छेड़ दी.

किस बात पर ख्वाजा आसिफ को रोका?

उन्होंने कहना शुरू किया, ‘और जो लोग ऐसे अपराधियों का साथ दे रहे हैं, कानून उनके बारे में क्या कहता है…’ यहीं एंकर हामिद मीर ने तुरंत खतरे को भांप लिया. उन्होंने बीच में टोकते हुए ब्रेक का ऐलान कर दिया और साफ कहा कि ख्वाजा साहब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं और उनकी बातों को सुनकर लोग यह मान सकते हैं कि इशारा सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर है. यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब पाकिस्तान अमेरिका के साथ रिश्ते दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है.

अमेरिका के सामने बिछ गया पाकिस्तान
हाल के महीनों में पाकिस्तान ने ट्रंप के प्रति नरम रुख अपनाया है और सार्वजनिक मंचों पर उनकी तारीफ भी की है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन देने की बात कह चुके हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री का यह बयान और एंकर की ‘डैमेज कंट्रोल’ कोशिशें, पाकिस्तान की कूटनीतिक मजबूरियों को दिखाती हैं. सोशल मीडिया पर भी इस इंटरव्यू के क्लिप तेजी से वायरल हो गए. कुछ लोगों ने ख्वाजा आसिफ की बेबाकी की तारीफ की, तो कई ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे बयान पाकिस्तान के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

सारांश:
पाकिस्तानी टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़बोले बयान दिए, जिनकी गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि उनके बयान का जिक्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक भी पहुंचा। स्थिति बिगड़ती देख शो के एंकर को बीच में ही कमर्शियल ब्रेक लेकर ख्वाजा आसिफ को चुप कराना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *