फाजिल्का, 13 फ़रवरी (भारत बानी) : सिविल सर्जन फाजिल्का डॉक्टर कविता के दिशा निर्देशानुसार व जिला टीबी अफ़सर डॉक्टर नीलू चुग तथा सीनियर मेडिकल अफ़सर डॉक्टर विकास गांधी की देखरेख में टीबी मुक्त भारत 2025 के तहत ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गाँव लक्खेवाली ढाब में सरपंच कुलदीप सियाग के सहयोग से एक दिवसीय मेडिकल जाँच कैंप का आयोजन किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि के टीबी मुक्त भारत के अंतर्गत ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न गाँवों में समय समय पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस के तहत आज ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गाँव लक्खेवाली ढाब में एक दिवसीय मेडिकल जाँच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान एसटीएस ज्योति रानी द्वारा गाँव के लोगों को टीबी के लक्षणों तथा इसकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही कैंप के दौरान गाँव के सीएचओ संजय मढ़ानिया, एएनएम रजनी बाला, हेल्थ वर्कर विनोद कुमार द्वारा गाँव के लोगों की जाँच की गई तथा उनको निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। कैंप के दौरान क़रीब 42 लोगों की जाँच की गई। जिनमें से नौ लोगों को जिनमे टीबी के लक्षण पाए गए, को फाजिल्का सिविल अस्पताल में रेफ़र किया गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *