11 जून: टीवी पर अब तक हमने कई सुपरनेचुरल शोज देखें जिसमें ‘नागिन’, ‘सुहागन चुड़ैल’, ‘पिशाचिनी’ का कहर देखने को मिला। ऐसे शोज को दर्शक बड़े चाव से भी देखते हैं। अब दर्शक के इसी पंसद को देखते हुए ओटीटी जल्द ही एक और सुपरनेचुरल वेब शो लेकर आ रहा है, जिसमें आपको खौफनाक मंजर के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तो आप भी ओटीटी पर चीख पुकार और खौफ का अजब-गजब संसार देखने के लिए तैयार हो जाइए। 

खौफ का मंजर दिखाने आ रही ‘यक्षिणी’

हम जिस सुपरनेचुरल वेब  सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘यक्षिणी’ है। ‘यक्षिणी’ की कहानी ऐसी है कि उसे एक सामान्य पुरुष से प्यार हो जाता है और ऐसा कर के वह अलकापुरी के नियमों को तोड़ देती है। इसकी वजह से यक्षिणी को श्राप मिल जाता है कि अगर उसे अलकापुरी वापस आना है तो अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर 100 पुरुषों को मारना होगा। इस तरह माया इस मिशन पर निकलती है और अपनी खूबसूरती से वो मर्दो को जाल में फंसा उनका शिकार करती हैं। जब माया को उसका 100वां शिकार उसे मिलता है तो कहानी में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता है। इसके बाद कहनी में काफी दिलचस्प मोड़ आने वाला होता है, जिसे देखने के लिए आपको 13 जून तक इंतजार करना होगा। फिलहाल इस सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसने इस शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

यक्षिणी’ के बारे में

बता दें कि ‘यक्षिणी’ में तमिल एक्ट्रेस वेदिका लीड रोल में नजर आएंगा। इसके अलावा लक्ष्मी मंचू भी इसमें अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनका किरदार नेगेटिव होने सकता है। इसी के चलते फैंस उन्हें काफी समय बाद स्क्रीन पर देखने के बाद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को तेजा मारिनी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। वहीं बाहुबली फेम शोभू यारलगड़ा और प्रसाद देवीनेनी इस सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *