20 जून: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज सुपर 8 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसमें उसका पहला मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से होगा। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 4 में से 3 मैचों को अपने नाम किया था तो वहीं एक मुकाबला रद हो गया था। वहीं इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने अपने-अपने सुपर 8 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए शानदार तरीके से आगाज किया है। इंग्लैंड ने जहां संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से एकतरफा मात दी तो वहीं अफ्रीका की टीम ने यूएसए को 18 रनों से हराया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 4 रनों से अपने नाम करने के साथ अब इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम की सुपर 8 में पहली टक्कर अफगानिस्तान की टीम से होगी। टीम इंडिया ये मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेलेगी। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं एक मुकाबला रद रहा है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीनों को भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब हुई है।

इंग्लैंड ने दी वेस्टइंडीज को 8 विकेट से एकतरफा मात

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 8 विकेट से एकतरफा मात दी है। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 20 ओवर्स में 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से फिल सॉल्ट ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 48 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

साउथ अफ्रीका ने यूएसए के खिलाफ दर्ज की 18 रनों से जीत

साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अमेरिका को 18 रनों से हराया। अमेरिका के खिलाफ मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 194 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएसए की टीम 20 ओवर्स में 176 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। अमेरिका की टीम ने अफ्रीका को इस मैच कड़ी टक्कर जरूर दी और टीम के लिए एंड्रीस गौस ने अच्छा प्रदर्शन किया। गौस इस मैच में 80 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

भारतीय महिला टीम ने अफ्रीका को दूसरे वनडे में दी 4 रनों की करीबी मात

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को दूसरे वनडे मैच में 4 रनों से हराया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत ने 143 रनों से जीता था। दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 325 रनों का स्कोर बनाया था वहीं टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम भी 321 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। इस मुकाबले में भारत की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *