1 जुलाई: पहली जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम गैस) की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है। सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां कीमत 1676 रुपये थी। इसी तरह, कोलकता में यह कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1756 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले कोलकाता में कीमत 1787 रुपये थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1809.50 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 1840.50 रुपये थी।

इन शहरों में कीमत भी जान लीजिए

पटना –     ₹1915.5

लखनऊ – ₹1758.5
देहरादून – ₹1716
वाराणसी – ₹1819
चंडीगढ़-    ₹1666
गुरुग्राम – ₹1653
नोएडा –  ₹1636.5
शिमला – ₹1744.5
भोपाल – ₹1651
रायपुर – ₹1855
रांची – ₹1804.5
जयपुर – ₹1668

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *