साल 2025 में कुंभ का महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में किया जाएगा। महाकुम्भ को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। इसे लेकर प्रयागराज मंडल आय़ुक्त एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने कहा, “वर्ष 2025 में महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही है। महाकुम्भ की पिछले 2 साल से तैयारी की जा रही है, यहां सड़कों का चौड़ीकरण, सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है, अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण हो रहा है। भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, उनकी ट्रेनिंग, यातायात व्यवस्था आदि की तैयारियां हम पिछले डेढ़ साल से कर रहे हैं।”