नई दिल्ली 05 अगस्त 2024 : मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स पति अरबाज खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वैसे तो मलाइका अपने बेटे अरहान खान की परवरिश अपने अरबाज के साथ मिलकर कर रही हैं, लेकिन अब वह उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो नहीं करती हैं. मलाइका अरोड़ा द्वारा अरबाज खान को अनफॉलो करने की बातें तब सामने आई जब उन्होंने अरबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं और यहां तक कि इस बारे में उनके पोस्ट पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मलाइका अरबाज को अनफॉलो कर उन्हें बड़ा सरप्राइज दिया है. हालाांकि इन अटकलों पर मलाइका-अरबाज की तरह से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि अरबाज रविवार को 57 साल के हो गए. इस अवसर पर, उनकी पत्नी शूरा खान ने अभिनेता का एक डांस वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
शूरा खान ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक अरबाज. आपके आस-पास होने पर एक दिन भी उदास नहीं जाता, आपके फनी चुटकुले, आपका पागलपन, आपके मजेदार डांस मूव्स. आपके साथ प्रेयर करने से लेकर आपसे लड़ने तक हर पल बहुत खास है. आपकी वफादारी, आपका प्यार, आपका समर्पण, आपका सम्मान सराहनीय है. आपके डिंपल से लेकर झुर्रियों तक मैं आपके साथ रहूंगी. मिस्टर खान, आपसे अनंत तक और उससे भी आगे तक प्यार करती हूं.
अरबाज ने जवाब दिया, ‘हाहाहाहा किसने कहा कि प्यार सिर्फ अंधा होता है, लव यू बेबी’ .
मलाइका की बात करें तो, मलाइका इन दिनों अपने दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करती रही हैं. एक तस्वीर में, वह अपने कमरे में स्थित इन्फिनिटी पूल में स्विमिंग पूल का आनंद लेती हुई दिखाई दी थीं. उन्होंने अपने कमरे की एक झलक भी साझा की.
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी. मार्च 2016 में उनके अलग होने की खबरें सामने आईं. मई 2017 में दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. अरबाज से तलाक के बाद मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने लगी थीं. दोनों सीरियस लव में थे. हालांकि, अब मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई हैं