नई दिल्ली 24 अगस्त 2024 . बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मेजबान पाकिस्तान के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए. पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए गए 448 रन का बांग्लादेश ने करारा जवाब दिया है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन ठोक दिए. मेहमान बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रन की बढ़त मिली. इस बढ़त की वजह से बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम महज 9 रन से अपना दोहरा शतक चूक गए.

मुशफिकुर रहीम ने 341 गेंदों पर 191 रन की पारी खेली. वह अपने दोहरे शतक की ओर अग्रसर थे कि मोहम्मद अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया. विकेटकीपर लिटन दास 78 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए वहीं मेहदी हसन मिराज ने 179 गेंदों पर 77 रन बनाए. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. ओपनर शादमैन इस्लाम 183 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हुए वहीं मोमिनुल हक ने 50 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *