पटियाला 03 सितम्बर 2024 : यूनिवर्सिटी पटियाला के नेबरहुड कैम्पस और कास्टीचूएंट कालेजों में काम करते सहायक प्रोफैसरों (गैस्ट फैकल्टी) की तरफ से अपनी मांगों को लेकर लगाया डीन दफ्तर पक्का धरना आज 40वें दिन भी जारी रहा।
प्रदर्शनकारियों द्वारा आज यूनिलर्सिटी का मेन गैट बंद कर दिया गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन गैस्ट फैकल्टी अध्यापकों की इंटरव्यू के बहाने पहले से काम करते अध्यापकों को काम से हटा रही है,
जबकि सुप्रीम कोर्ट की जजमैंट मुताबिक कच्चे मुलाजिम को कच्चे की जगह नही रखा जा सकता। सहायक प्रोफैसरों की तरफ से आज पूरी यूनिवर्सिटी में मार्च किया गया और यूनिवर्सिटी का मेन गेट भी बंद किया और लोगों को अपने मसले बारे बताया।

 
                         
 