नई दिल्ली 18 सितम्बर 2024 . लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ अब तेज प्रताप यादव का भी नाम जुड़ गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप यादव को भी कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में पहली बार तेज प्रताप यादव का नाम शामिल किया गया है. हालांकि, आरोपी के तौर पर तेज प्रताप यादव का नाम शामिल नहीं था पर ED के जांच और उसके सप्लीमेंट्री चार्जशीट के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए तेज प्रताप यादव को भी कोर्ट में पेश होने का निर्देश जारी किया है. तेज प्रताप यादव के साथ किरण देवी को भी समन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

8 अक्तूबर को 8 आरोपी को कोर्ट में पेश होने का समन जारी- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में अब मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला जुड़ गया है. इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव सहित 8 लोगों को समन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है. गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था. तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल की गई थी. इनके साथ इस चार्जशीट में कुल 11 लोगों के नाम शामिल थे. इनमें में से तीन आरोपी की मौत हो चुकी है.

लैंड फॉर जॉब का पूरा मामला जानिये
बता दें कि आरोप के अनुसार, रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने भारतीय रेलवे के 11 जोन में ग्रुप डी की बहालियों में भ्रष्टाचार किया था और लोगों की जमीनें और फ्लैट लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी थी. इस मामले की सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसी जांच कर रही है. जांच में यह बात सामने आई है कि लालू ने अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर इन जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी. इस केस में सीबीआई और ईडी ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *