नई दिल्ली 17 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है. 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. इस ऑक्शन में विकेटकीपर बैटर की स्लॉट में उनका भी नाम था. केएल राहुल किसी भी टीम के लिए विकेटकीपर के साथ साथ ओपनर बल्लेबाज और मुख्यतः कप्तान के रूप में एक अच्छे ऑप्शन थे. आईपीएल टीम की भी बात करें तो कई टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी. एक कप्तान के तौर पर राहुल का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
ऋषभ पंत के जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को एक ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत थी. इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा. पिछले कुछ सीजन में राहुल कप्तानी करते आए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिलेगी. लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स राहुल को कप्तान नहीं बनाना चाहती.
ANI अनुसार IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी जा सकती है. बताते चलें कि दिल्ली की टीम ने केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को खरीदा था. ये दोनों पहले भी दिल्ली टीम के लिए खेल चुके हैं, फिर भी फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल पर भरोसा जता सकती है जो साल 2019 से ही DC के लिए खेल रहे हैं.
दिल्ली के मालिक भी दे चुके हैं हिंट
कुछ समय पूर्व दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा हिंट देकर बताया था कि IPL 2025 में अक्षर पटेल दिल्ली के कप्तान हो सकते हैं. उनका कहना था कि पिछले सीजन भी अक्षर दिल्ली टीम के उप कप्तान थे. अब उन्हें कप्तानी का भार सौंपा जाना पूरी तरह संभव है. मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीजन की शुरुआत से कई महीनों पहले कप्तान के बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता. दिलचस्प यह भी हैं की भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में भी अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.