नई दिल्ली 17 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरा देश सदमे में हैं. हालांकि, एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं. लेकिन इस घटना से मुंबई में फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब तक बॉलीवुड के कई सितारों ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है. इस बीच शाहिद कपूर ने भी इस मामले पर खुलकर बोला है और अपनी चिंता जाहिर की है.
शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से कई विषयों पर बात की, जिसमें पिछले दो दिनों से सुर्खियों में चल रही सैफ अली खान पर हमले की खबरें भी शामिल हैं.
हमले को लेकर क्या बोले शाहिद कपूर?
सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपनी हैरानी जताते हुए शाहिद कपूर ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है. हम सभी इस घटना को लेकर बहुत चिंतित हैं और मैं दिल से उम्मीद करता हूं कि सैफ की तबीयत जल्द ही ठीक हो जाए. हम सभी बहुत हैरान हैं और यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि यह उनके घर में हुआ.’
सैफ अली खान के ठीक होने की कामना की
वैसे शाहिद कपूर ने मुंबई में सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर अपना भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘मुंबई जैसे शहर में ऐसा अक्सर नहीं होता. यह वास्तव में एक सुरक्षित शहर है और हम गर्व से कह सकते हैं कि रात के 2 या 3 बजे भी यहां सभी, खासकर महिलाएं भी सुरक्षित हैं. लेकिन हां, हम सभी दिल से उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं.’
इस दिन रिलीज होगी ‘देवा’ फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसमें वह पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे. ट्रेलर से साफ है कि ‘देवा’ एक फुल एक्शन फिल्म है. इसमें शाहिद कपूर के अलावा पवैल गुलाटी, पूजा हेगड़े, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.