20 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) Delhi Election 2025 : पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली चुनाव 2025 से ठीक पहले सोमवार को मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने राठी के हालिया एक वीडियो को देखने के बाद उसे एक्‍स पर शेयर किया. इस वीडियो में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे केंद्र सरकार के खिलाफ उठने वाली सभी आवाजों को सेंसरशिप के माध्‍यम से कुचल दिया जाता है. साथ ही कहा गया कि सरकार के समर्थन वाली फिल्‍मों को खूब प्रमोट किया जा रहा है. दिल्‍ली में चुनावी हलचल के बीच केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए यह मुद्दा उठाया है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्‍स पर यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर करते हुए कहा, ‘ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है. ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है. देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा. लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं. AAP is “Unbreakable” धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई. ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है. इसे जरूर देखें और सबके साथ शेयर भी करें.’

केजरीवाल के क्‍या हैं आरोप?
अरविंद केजरीवाल उन्‍हें शराब घोटाले के मामले में फंसाने का आरोप लंबे वक्‍त से बीजेपी पर लगाते रहे हैं. खुद का कट्टर ईमानदार बताने वाले दिल्‍ली के पूर्व सीएम का कहना है कि उनके खिलाफ गलत भावना से यह मुकदमे दर्ज किए गए. उनकी पार्टी को तोड़ने की गहरी साजिश रची गई। ईडी के केस में जमानत मिलने के बावजूद बिना देरी किए सीबीआई ने उन्‍हें जेल से बाहर आने से रोकने के लिए अरेस्‍ट कर लिया था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *