नई दिल्ली21 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहेगी. कोच गौतम गंभीर की नजर इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्लेइंग इलेवन उतारने पर रहेगी. मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है जबकि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखे गए संजू सैमसन भी अपना दम दिखाना चाहेंगे.
भारतीय टीम नए साल में अपने घर पर पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है. कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत जीत के साथ आगाज करना चाहेगा. इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी. भारत ने पिछले 15 मैचों में से 13 मैच जीते हैं और टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.