नई दिल्ली 24 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). आईआईटी, एनआईटी समेत देश के ज्यादातर टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेंस 2025 परीक्षा 2 सेशन में होगी. इसके पहले सेशन की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच और दूसरे सेशन की परीक्षा 01 से 08 अप्रैल के बीच होगी. इस साल 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करने के लिए सही किताबों से पढ़ाई करना जरूरी है (JEE Mains 2025). आखिरी दिन कोई भी नया टॉपिक पढ़ने के बजाय स्टूडेंट्स को सिर्फ रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. जेईई मेन परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. जेईई मेंस पेपर 1 बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए और पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग के लिए होती है. जेईई मेन 2025 रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट 12 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा. जेईई मेन के रिवीजन के लिए जानिए बेस्ट किताबों की लिस्ट.
JEE Main Preparation Tips: जेईई मेन 2025 की तैयारी कैसे करें?
जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो रहे लाखों स्टूडेंट्स के पास अब नई चीजें पढ़ने का समय नहीं बचा है. आप जो टॉपिक्स तैयार कर चुके हैं, उन्हीं को अच्छी तरह से रिवाइज करें. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे जेईई मेन परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल कर सकते हैं.
सारांश:JEE Main 2025 की तैयारी के लिए कुछ प्रमुख किताबों की सूची दी गई है, जिन्हें पढ़कर छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। सही किताबों के चुनाव से छात्रों को IIT में एडमिशन पाने के रास्ते को आसान बनाने में मदद मिलेगी। इन किताबों के माध्यम से छात्रों को सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करने और फेल होने के चांस को कम करने में मदद मिलेगी।