वॉशिंगटन 24 फरवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर रूस ने बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 200 से ज्यादा हमले किए गए. वहीं, वेटिकन ने कहा है कि पोप फ्रांसिस की तबीयत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उनके ब्लड टेस्ट से पता चला है कि उनकी किडनी फेल हो रही है, हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जर्मनी में चुनाव हुए, जिनसे जुड़ा एग्जिट पोल सामने आ गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, फ्रेडरिक मर्ज चांसलर बन सकते हैं. आइए जानें 24 फरवरी 2025 की इंटरनेशनल ब्रेकिंग न्यूज.

लाइव अपडेट्स

  • यूक्रेनी एयरफोर्स ने रविवार को कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 267 ड्रोन लॉन्च किए. फरवरी 2022 के हमले के बाद यह रेकॉर्ड हमला है.
  • अमेरिका की कई संघीय एजेंसियों ने कर्मचारियों से कहा कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार एलन मस्क की ओर से मांगी जा रही जानकारी करने का जवाब न दें. एक मेल के जरिए कर्मचारियों को उनके काम से जुड़ा हिसाब किताब मांगा गया है. ऐसा न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई है. FBI चीफ काश पटेल ने कथित तौर पर अपने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से मस्क के मेल को इग्नोर करने को कहा.
  • मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को 4 मार्च को काहिरा में अरब लीग की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
  • इजरायली टैंक वेस्ट बैंक में पहुंच गए. साल 2002 के बाद यह पहली बार है, जब इजरायली टैंक इस इलाके में पहुंचे हैं. इसके बाद नई लड़ाई की चिंता जताई जा रही है.
  • रविवार को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट यानी यूएसएड के लगभग 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. शेष पूर्णकालिक कर्मचारियों में से अधिकांश को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा.
  • अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेडियो टॉक शो होस्ट डैन बोंगिनो को एफबीआई का नया डिप्टी डायरेक्टर बनाया है.

सारांश:
अमेरिका में USAID के 2000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी है, जिससे विदेशी सहायता कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है। वहीं, यूक्रेन-रूस युद्ध को तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अब भी शांति की कोई स्पष्ट राह नजर नहीं आ रही। इन दोनों बड़ी खबरों के अलावा, आज की अन्य अहम अंतरराष्ट्रीय अपडेट भी चर्चा में हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *