नई दिल्ली 11 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से तगड़ा कनेक्शन रहा है. यहां किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को किसी क्रिकेटर से प्यार हो जाता है तो किसी क्रिकेटर को बॉलीवुड एक्ट्रेस से. ठीक ऐसा ही कुछ साल पहले भी हुआ था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरउद्दीन से चक्कर में पड़ गई थी और उनसे प्यार कर बैठी थी. अजहरउद्दीन ने शादीशुदा होने के बाद भी संगीता को अपना दिल दे दिया था.

दरअसल बात है साल 1985 की जब भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक विज्ञापन शूटिंग में थे. उस समय उनकी नजर संगीता पर पड़ी. वह संगीता को देखते ही पहली नजर में दिल दे बैठे थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से हुई थी. जब वह संगीता से पहली बार मिले थे तो वह शादीशुदा थे और वह 2 बच्चों के बाप भी थे. अजहर ने खुद कहा था कि वह पहली नजर भी ही संगीता को दिल दे बैठे थे.

संगीता से मिलने के बाद अजहरुद्दीन उन्हें काफी टाइम देने लगे थे. एक्ट्रेस संगीता भी उनके प्यार में पड़ गई थी. 1994-1995 के दौरान दोनों के लव अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थी. 1996 में संगीता अजहर के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई थीं. इसके बाद सभी जान गए थे कि दोनों का अफेयर है. अजहर ने साल 1996 में नौरीन से रिश्ता खत्म कर उन्हें तलाक दिया और संगीता से शादी कर ली.

संगीता ने अजहर से शादी करने के लिए पहले इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम आयशा बेगम रखा. हालांकि, यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और साल 2010 में दोनों अलग अलग हो गए. लेकिन 2014 के चुनाव में संगीता ने अजहर के लिए चुनाव प्रचार किया था. कहा जाता है कि संगीता और अजहर के अलग होने की वजह ज्वाला बुट्टो थी जो एक बैडमिंटन प्लेयर थीं. कहा जाता है कि अजहर और ज्वाला का लव अफेयर था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *