22 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): तहसीलों के चक्कर लगाने वाले लोगों के खास खबर सामने आई है। पंजाब के लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री या अन्य काम करवाने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पंजाब डेस्क : तहसीलों के चक्कर लगाने वाले लोगों के खास खबर सामने आई है। पंजाब के लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री या अन्य काम करवाने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सारा काम बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही हो जाएगा। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जल्द ही ‘साइबर तहसील’ शुरू करने जा रही है।
बता दें कि अभी लोगों को इंतकाल अपडेट करवाने के लिए पटवारी और तहसीलदारों के चक्कर काटने पड़ते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकार के इस कदम से रिश्वतखोरी के मामले भी कम होंगे। इसी के तहत ‘साइबर तहसील’ नाम से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है, जो राज्य में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस डिजीटल ‘साइबर तहसील’ की शुरुआत लुधियाना के जगराओं तहसील से करने पर विचार किया जा रहा है, इसके बाद पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा।
विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जगराओं से शुरू होने वाली ‘साइबर तहसील’ तहसील कार्यालय का डिजिटल संस्करण होगी, जिसमें जनता को जमीन की रजिस्ट्रेशन सहित राजस्व विभाग से संबंधित अन्य सभी काम ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद अब लोग सेवा और फर्द केंद्रों के साथ-साथ घर बैठ कर अपने फोन से ये सुविधाएं ले पाएंगे। इसके साथ ही रिकॉर्ड को अपडेट करना भी आसान हो जाएगा।
सारांश: पंजाब सरकार “साइबर तहसील” शुरू करने जा रही है, जिससे अब लोग घर बैठे ही जमीन रजिस्ट्री और अन्य कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे।