Entertainment

27 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो): सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग दो दिन से जारी है. फिलहाल 1 लाख से अध‍िक टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग भी हो चुकी है. लेकिन क्‍या रिलीज से पहले सलमान अपनी ही ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग के पार जा पाएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

ईद के मौके सलमान खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बचे हैं. एडवांस बुकिंग जारी है. मंगलवार को शुरू हुई ‘सिकंदर’ की प्री-सेल्‍स बुकिंग से लेकर गुरुवार दोपहर तक दो दिनों में फिल्‍म के 1 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है. लेकिन एडवांस बुकिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पिछली रिलीज ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग को मात दे पाएंगे.

इतने शोज के लिए हो रही बुक‍िंग
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ की अब तक 1 लाख 2 हजार 304 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसमें IMAX के शोज भी हैं. गुरुवार दोहपर तक 11,167 शोज के प्री-सेल्‍स बुकिंग हो रही हैं. 25 मार्च को एडवांस बुकिंग के पहले दिन 4 हजार शोज और बुधवार, 27 मार्च की शाम तक 8.5 हजार शोज बुक हुए हैं.

2 दिन में हो चुकी इतनी कमाई
ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग से 2 दिन में ‘सिकंदर’ ने 2.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं ब्‍लॉक सीटों यानी रिजर्व सीटों के कलेक्शन को मिलाकर कुल 7.86 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है. ज्यादातर टिकटों की बिक्री दिल्‍ली-एनसीआर (1.31 करोड़), महाराष्‍ट्र (1.57 करोड़), राजस्‍थान (56.02 लाख) और गुजरात (64.03 लाख) से हुई है.

‘टाइगर 3’ ने एडवांस बुक‍िंग से कमाए थे 22.97 करोड़
सलमान खान की पिछली रिलीज ‘टाइगर 3’ दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। यह ऐसा त्‍योहार है, जिसमें सब अपने-अपने घर में व्‍यस्‍त रहते हैं। बावजूद इसके ‘टाइगर 3’ के लिए 877055 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी और इससे 22.97 करोड़ रुपये की कमाई हुई। ‘सिकंदर’ अभी इससे 20 करोड़ रुपये से अध‍िक पीछे है। हालांकि, आख‍िरी दो दिनों में एडवांस बुकिंग की रफ्तार बढ़ने के आसार हैं।

पहले दिन ‘स‍िकंदर’ की स्‍पॉट बुक‍िंग की संभावना
कहा जा रहा है कि ‘सिकंदर’ एडवांस बुकिंग के अलावा स्‍पॉट बुकिंग से नोटों की बारिश हो सकती है. क्योंकि 30 मार्च को रविवार है. तो फिल्म को छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है. फैमिली ऑडियंस से भी सलमान खान को काफी फायदा मिलता है. ईद अगले दिन 31 मार्च को भी मुस्लिम समुदाय के फैंस रमजान की वजह से ओपनिंग डे पर फिल्‍म नहीं देख पाएंगे, तो इससे भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है.

बता दें कि एआर मुरुगादॉस डायरेक्टेड ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.

सारांश: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर अब बस 3 द‍िन बाकी है. रविवार, 30 मार्च को फिल्‍म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जारी है, लेकिन देखना होगा कि क्या इस मामले में उनकी ये फिल्म ‘टाइगर 3’ को पछाड़ पाएगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *