नई दिल्ली 27 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) आईपीएल 2025 में बीती रात सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 पोजिशन हासिल की तो प्रियांश आर्य का बल्ला एकबार फिर गरजा. 35 गेंद पर नौ चौके, दो छक्के की मदद से प्रियांश ने 62 रन की तूफानी पारी खेली.

किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा
प्रियांश आर्य को अगर 18वें सीजन की खोज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मुंबई के 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश ने ट्रेंट बोल्ट पर दो चौकों के साथ शुरुआत की. प्रियांश ने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 27 गेंद में अर्धशतक जड़ा.

IPL 2025 में जड़ चुके हैं शतक
अपना पहला आईपीएल खेल रहे प्रियांश आर्य चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक भी जड़ चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 103 रनों की पारी में नौ छक्के और 7 चौके मारे थे. इस सीजन 14 मैच में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ वह 424 रन बना चुके हैं.

3.80 करोड़ में पंजाब ने खरीदा
पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल 20 लाख के बेस प्राइस में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.

टीम इंडिया का फ्यूचर ब्राइट है
18 जनवरी 2001 को पैदा हुए प्रियांश आर्य सिर्फ 24 साल के हैं. अभी वह कई साल क्रिकेट खेलेंगे. प्रियांश के रूप में न सिर्फ पंजाब को शानदारक प्लेयर मिला बल्कि टीम इंडिया का भी फ्यूचर ब्राइट है. आईपीएल से अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल सरीखे ओपनर्स पहले ही भारतीय सीनियर टीम में जगह बना चुके हैं. अगर प्रियांक अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो उनका भी ब्लू जर्सी पहनने का सपना साकार हो सकता है.

मैच का नतीजा क्या रहा?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 39 गेंद में 57 रन की पारी के बूते सात विकेट पर 184 रन बनाए. गेंदबाजों की मददगार पिच पर मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और रेयान रिकेल्टन (27), कप्तान हार्दिक पंड्या (26), रोहित शर्मा (24) और नमन धीर (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. जवाब में पंजाब ने इंग्लिस (73 रन, 42 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रियांश (62 रनके बीच दूसरे विकेट की 109 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 26 रन की पारी खेली.

सारांश:
आईपीएल ने एक और चमकता हुआ सितारा टीम इंडिया को दिया है – प्रियांश आर्य। उनकी बल्लेबाज़ी में सौरव गांगुली जैसी आक्रामकता और ब्रायन लारा जैसी क्लास नजर आई। प्रियांश ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी मानने लगे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *