नई दिल्ली 10 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). इंडियन प्रमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में Diageo अपनी हिस्सेदारी के विकल्पों पर विचार कर रही है. इस मामले ब्रिटिश डिस्टिलर संभावित सलाहकारों के साथ चर्चा की जा रही है. क्लब के हिस्से या पूरे हिस्से की बिक्री सहित विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रही है. Diageo अपनी भारतीय यूनिट, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए टीम का मालिक है. इसकी कीमत 2 बिलियन डॉसर तक हो सकती है.
अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. टीम को बेचने पर फैसला कर सकते हैं. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है. Diageo के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यूनाइटेड स्पिरिट्स सेस जब इस मामले में बात की गई तो जवाब नहीं दिया.
आरसीबी का मालिक कौन?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी. इस वक्त आरसीबी का मालिकाना हक देश की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के पास है. इस टीम को सबसे पहले विजय माल्या की अगुवाई में यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड ने खरीदा था. इस कंपनी को बाद में ब्रिटिश कंपनी डियाजियो को बेच दिया. इस वक्त डियाजियो यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड की 55 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.
आरसीबी के मालिकाना हक को बेचने की बात ऐसे समय में हो रही है जब भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL में तंबाकू और शराब ब्रांडों के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया जा रहा है. खेल हस्तियों द्वारा अन्य अस्वास्थ्यकर वस्तुओं के अप्रत्यक्ष प्रचार को रोकने के लिए भारत में तंबाकू और शराब उत्पादों के विज्ञापन प्रतिबंधित है. Diageo जैसी कंपनियों ने टॉप क्रिकेटरों का उपयोग करके सोडा जैसे अन्य उत्पादों का प्रचार किया है.
IPL की संस्थापक टीमों में से एक RCB को शुरू में बीयर टाइकून विजय माल्या ने अधिग्रहित किया था जिनकी किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड 2012 में कर्जदाताओं को भुगतान करने में विफल रहने के बाद बंद हो गई थी. Diageo ने माल्या के स्पिरिट्स व्यवसाय को खरीदने के बाद RCB का ओवरटेक किया.
आईपीएल एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है
IPL एक ग्लोबल इंटरटेनमेंट और विज्ञापन के सबसे पॉपुलर ब्रांड के रूप में उभरकर यासा है. टूर्नामेंट पैसे के मामले में नेशनल फुटबॉल लीग और इंग्लिश प्रीमियर लीग को टक्कर दे रहा है. लीग के छोटे तीन घंटे के मैच भारत और वर्ल्ड लेवल पर सैकड़ों मिलियन दर्शकों को आकर्षित करते हैं.
सारांश:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की बिक्री को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौजूदा मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL), जो कि ब्रिटिश कंपनी डायाजियो के अधीन है, टीम की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी RCB को आंशिक या पूरी तरह बेच सकती है और इसके लिए करीब $2 बिलियन (₹17,000 करोड़) की वैल्यूएशन तय की गई है। इसका कारण है शराब से जुड़ी कंपनियों के विज्ञापन पर कड़े नियम और ब्रांड वैल्यू से मिलने वाला मुनाफा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।