लीड्स 24 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन जब आज इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरेगा तो उसके सामने 371 रन का विशाल लक्ष्य होगा. जिसके जवाब में उसने बिना विकेट खोए 21 रन बना भी लिए हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम को इस बात का कॉन्फिडेंस हो सकता है कि 90 ओवर के भीतर उसे सिर्फ 10 ऐसी गेंदें फेंकनी है, जिस पर उसे विकेट मिल जाए.
इस ‘ब्लॉकबस्टर’ मुकाबले में तीनों ही नतीजे संभव है. मगर पलड़ा तो भारत का ही भारी है. कैसे? चलिए आगे समझाते हैं.
126 साल में सिर्फ एक बार इतना बड़ा चेज
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पिछले 77 साल में आज तक किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है. साल 1948 में डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404/3 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. यानी 126 साल में सिर्फ एक ही बार इतना बड़ा टारगेट चेज हो पाया है.
इंग्लैंड ने यहां कभी नहीं साधा इतना बड़ा लक्ष्य
क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक के पन्ने पलटाए तो पता लगेगा कि इस मैदान पर इंग्लैंड का सबसे सफल रन चेज 362 रन है. ऐसे में बैजबॉल ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलने वाली इंग्लिश टीम अगर इस लक्ष्य को साध लेती है तो नया रिकॉर्ड होगा. बेन स्टोक्स को अपनी कप्तानी में जीत की नई इबारत लिखनी होगी.
इंग्लैंड की जीत के सामने खड़े जसप्रीत बुमराह
मौजूदा क्रिकेट को अगर जसप्रीत बुमराह का दौर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. सधे कदमों के साथ अपनी अपरंपरागत एक्शन से बुमराह गेंद नहीं बल्कि जादू करते हैं. ऐसा जादू जिसकी काट मौजूदा दौर के किसी बल्लेबाज के पास नहीं है. एक ही टप्पे से गेंद को आउट स्विंग और इन स्विंग कराने की कला. ऑन डिमांड सटीक पंजा तोड़ यॉर्कर. 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बाउंसर. बुमराह भारत के लिए वरदान है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा के लिए अचूक हथियार की तरह काम आने वाले जस्सी अब शुभमन गिल की कप्तानी के भी ब्रह्मास्त्र साबित होने वाले हैं. पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाला यह दाएं हाथ का पेसर दूसरी पारी में भी मैच विनिंग स्पैल डालने के लिए बेकरार है.
सारांश:
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन बनाने हैं, जबकि भारत को सिर्फ 10 विकेट की जरूरत है। शुभमन गिल की शानदार बैटिंग, भारतीय गेंदबाजों की घातक फॉर्म और पिच की हालत भारत के पक्ष में जा रही है। इन तीन बड़े कारणों से Team India को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।