नॉर्थम्पटन 03 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आईपीएल स्टार वैभव सूर्यवंशी ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड नौ छक्के लगाए. राइजिंग स्टार के 31 गेंद में 86 रन की पारी के दम पर भारत ने वर्षाबाधित तीसरे अंडर 19 यूथ वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की लीड बना ली.
वैभव ने तोड़ा मनदीप सिंह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के छह विकेट पर 268 रन के जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 14 साल के सूर्यवंशी ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के जड़े. अंडर-19 वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले मनदीप सिंह ने आठ छक्के लगाए थे.
बता दिया IPL का शतक तुक्का नहीं था
सूर्यवंशी ने तीसरे ही ओवर में सेबेस्टियन मोर्गन को दो छक्के लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए थे. अगले ओवर में उन्होंने मोर्गन को दो छक्के और एक चौका लगाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्ष के सूर्यवंशी ने साबित कर दिया कि उनका फॉर्म महज तुक्का नहीं था.
एक ओवर में कूटे 23 रन
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स मिंटो को उन्होंने छठे ओवर में खासी नसीहत देते हुए 23 रन निकाले. सूर्यवंशी के आउट होने के समय भारत का स्कोर आठवें ओवर में 111 रन था. इससे पहले इंग्लैंड के लिए कप्तान थॉमस रियू ने 44 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिंस ने 62 रन की पारी खेली.
वैभव सूर्यवंशी की इस दौरान अपने पुराने दोस्त जोफ्रा आर्चर से भी मुलाकात हुई. दोनों ही प्लेयर्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड स्क्वॉड का हिस्सा है. राजस्थान फ्रैंचाइजी ने हाल ही में दोनों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी.
सारांश:
भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड दौरे के दौरान पुराने दोस्त से भावुक मुलाकात हुई। मैदान में छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले यह ‘भरत मिलाप’ फैंस के लिए भी खास बन गया। इस मुलाकात ने मैच से पहले एक भावनात्मक पल जोड़ दिया।