नई दिल्ली 09 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली का पहला रिएक्शन आया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी दाढ़ी रंगी है. विराट कोहली ने ये बातें भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक विशेष गाला डिनर पर कही.

विराट का मंच पर आना और ‘दा बीयर्ड जोक’
कार्यक्रम के अगले हिस्से में गौरव कपूर ने एक खास बातचीत सेशन की मेजबानी की. शुरू में विराट कोहली स्टेज पर नहीं थे, लेकिन बाद में वे भी बाकी दिग्गजों के साथ मंच पर आ गए. ‘मीट एंड ग्रीट’ सेगमेंट में जब गौरव कपूरने टेस्ट क्रिकेट से उनकी रिटायरमेंट की बात छेड़ी तो कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा:

मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है… जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तब आप समझ जाते हो कि वक्त आ गया है!

युवराज सिंह फाउंडेशन का इवेंट
लंदन में ये इवेंट युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से किया गया था. इस खास शाम में पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम गंभीर के नेतृत्व में सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी रही. डिनर की शुरुआत से ठीक पहले माहौल तब और खास बन गया जब स्क्रीन पर विराट कोहली को अपने पुराने मित्र केविन पीटरसन के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया. दोनों हंसी-मजाक करते और खाना खाते कैमरे में कैद हुए.

क्रिकेट वर्ल्ड के सारे बड़े स्टार्स थे मौजूद
भारत के पूर्व क्रिकेटर के इस आयोजन में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ-साथ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी शिरकत की. लगभग एक घंटे वहां रुकने के बाद टीम होटल के लिए रवाना हो गई.

सारांश:
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन अपने बयान में उन्होंने क्रिकेट की बजाय अपनी दाढ़ी को लेकर मज़ेदार बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी थी, और अब संन्यास की खबर आ गई। फैंस को उनका यह अंदाज़ अजीब लेकिन मजेदार लगा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *