24 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के गाड़ी पर जुर्माना लगा है. ये खबर हर किसी को हैरान कर रही है. हुआ ये है कि दोनों की लग्जरी कारों ने बेंगलुरु में टैक्स कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दे दिया है. इस चलते बिजनसमैन केजीएफ बाबू पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. अगर आप सोच रहे हैं कि कारोबारी की गाड़ी पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान कैसे फंस रहे हैं. तो चलिए पूरा मामला समझाते हैं.

हुआ ये कि केजीएफ बाबू एक बिजनसमैन हैं जिनकी गाड़ी पर बेंगुलरु आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. उन्होंने ये लग्जरी कार अमिताभ बच्चन और आमिर खान से खरीदी थी. मगर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा ही नहीं हुआ और अभी भी ये गाड़ियां बच्चन और आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड हैं.

अमिताभ बच्चन और आमिर खान की गाड़ी
‘NDTV’ की खबर के मुताबिक, स्क्रैप डीलर से अरबपति बने यूसुफ शरीफ उर्फ केजीएफ बाबू की गाड़ी पर रोड टैक्स का भुगतान न किए जाने पर दो रोल्स रॉयस कार को लेकर 38 लाख का जुर्माना लागाया है. इनमें से एक कार (MH 02-BB-0002) अमिताभ बच्चन से खरीदी गई थी , और दूसरी (MH11-AX-0001) आमिर खान से खरीदी गई थी.

क्या कहता है नियम
परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक, अगर कोई गाड़ी कर्नाटक के बाहर रजिस्टर है और उसे यहां लगातार एक साल से ज्यादा चलाया जा रहा है, तो उसके मालिक को रोड टैक्स भरना होता है. विभाग ने शरीफ पर खान से खरीदी गई रोल्स रॉयस के लिए 19,83,367 रुपये और बच्चन से खरीदी गई दूसरी रोल्स रॉयस के लिए 18,53,067 रुपये का जुर्माना लगाया है. आरटीओ के अनुसार, KGF बाबू ने रोल्स-रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में है और दूसरी 2023 में खरीदी थी.

सारांश:
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की पुरानी लग्जरी कारों पर कुल 38 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा है। यह जुर्माना KGF बाबू के मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें नियमों का उल्लंघन पाया गया। इस कार्रवाई ने फिल्म जगत में हड़कंप मचा दिया है और सभी से कानून का पालन करने की अपील की जा रही है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *