चंडीगढ़/सुनाम 31 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) पंजाब के लोगों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।  दरअसल, आज जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी का शहादत दिवस है। इसी कारण आज मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल शहीद ऊधम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुनाम दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सुबह ट्वीट कर शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “महान वीर क्रांतिकारी योद्धा शहीद ऊधम सिंह जी की शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम। जलियांवाला बाग में हुए खूनी नरसंहार का बदला लेकर उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी एक सच्चे देशभक्त की तरह निभाई। शहीद ऊधम सिंह जी की बहादुरी आने वाली पीढिय़ों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।”

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *