11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. साहा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CaB) ने अंडर-23 मेंस टीम का हेड कोच बनाया है. साहा अब ईडन गार्डंस में एक्शन में भी आ चुके हैं.
पहले ट्रेनिंग सेशन में ऋधिमान साहा ने टीम को आगे बढ़ाने के लिए आत्मविश्वास और टीम वर्क पर जोर दिया. ऋधिमान ने खिलाड़ियों से कहा:
एक टीम के रूप में हमें अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए. कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं होना चाहिए. हमें बस खुद पर विश्वास करने और प्रशिक्षण में जो हमने किया है, उसे अपने मैचों में लागू करने की जरूरत है.
धोनी के बाद टेस्ट टीम के विकेटकीपर
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2010 से 2021 के बीच 40 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया. धोनी के रहते वह कभी टीम में नहीं आ पाए, लेकिन माही के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्हें ही बतौर विकेटरकीपर खिलाया गया. हालांकि बढ़ती उम्र भी उनके खिलाफ गई, युवा ऋषभ पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें रिप्लेस कर दिया.
पत्रकार ने दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
लाइमलाइट से दूर रहने वाले ऋद्धिमान साहा 2022 में उस वक्त विवादों में आ गए, जब उन्होंने बोरिया मजूमदार नामक पत्रकार पर धमकाने और करियर बर्बाद कर देने जैसे धमकी देने का आरोप लगाया था. बाद में बोरिया मजूमदार को बीसीसीआई ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. साहा ने सोशल मीडिया पर जो वाट्सएप्प का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसमें पत्रकार ने उन्हें मैसेज किया था. ‘तुमने मुझे फोन नहीं किया. मैं अब कभी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं अपमान को भूलता नहीं हूं और मैं इसे याद रखूंगा.’
साहा के पास 170 IPL मैच का भी अनुभव
ऋधिमान साहा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस सरीखी फ्रैंचाइजी के लिए 170 मैच खेल चुके हैं.
सारांश:
एक पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी के रहते उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाता था और करियर बर्बाद करने की धमकी भी मिल चुकी थी। अब उन्होंने क्रिकेट में वापसी करते हुए कोच के रूप में नई पारी शुरू की है।