नई दिल्ली 20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड को देखकर कुछ फैंस खुश हैं तो कुछ निराश. कोई हैरान है तो कोई हताश. किन-किन को टीम में जगह मिलेगी इस सवाल का जवाब तो मिल चुका है, लेकिन अब अगला सवाल है कि 15 में से कौन से 11 प्लेयर्स मैदान पर उतरेंगे और किन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
संजू सैमसन: इसका इशारा टीम की घोषणा के दौरान खुद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने तब किया था, जब उन्होंने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा का नाम लिया. साथ ही ये भी कह दिया कि बीते एक साल से टी-20 में सिर्फ इस वजह से संजू को लगातार मौके मिलते रहे क्योंकि गिल और यशस्वी का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर था. गिल के स्क्वॉड में आने के बाद ये तय हो चुका है कि अभिषेक शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करेंगे जबकि जितेश शर्मा बतौर विकेटरकीपर खेलेंगे.
रिंकू सिंह: प्लेइंग इलेवन तो छोड़िए, रिंकू सिंह का नाम तो स्क्वॉड में नहीं होना था. इस बात में कोई शक नहीं कि वह एक टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम संयोजन में वह बिलकुल फिट नहीं बैठते. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे फिनिशर्स के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में वैसे भी जगह नहीं मिल पाती, ऐसे में रिंकू की जगह श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल करना था.
हर्षित राणा: जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में तय नजर आ रही है, ऐसे में हर्षित को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है. टीम में हार्दिक पंड्या के रूप में एक और पेस अटैक का विकल्प है. लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप टीम में एक्स फैक्टर लेकर आते हैं इसलिए उन्हें बाहर करने का सवाल ही नहीं उठता.
इसके अलावा शिवम दुबे की भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती…
बैक अप्स: संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव
सारांश:
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके प्लेइंग XI में जगह बनाने की संभावना बेहद कम है। टीम संयोजन और बैलेंस को देखते हुए ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही रह सकते हैं।