20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) स्वरा भास्कर अक्सर बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वह अक्सर अपने ओपिनियन सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं. हालांकि कई बार वह अपने बयानों के चलते ही फंस जाती हैं. जैसे इस बार हुआ है. एक बार फिर वह इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेख यादव की पत्नी डिंपल यादव पर दिए बयान की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल स्वरा भास्कर का सेक्सुअलिटी और पहचान पर दिया बयान वायरल हो गया है, लेकिन यह लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इस वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने हाल में ही स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा था:
अगर लोगों को अपनी मर्जी से जीने दिया जाए, तो वे सभी Bisexual होते हैं, लेकिन लड़का लड़की वाला रिश्ता (heterosexuality) एक सोच है, जो हम पर हजारों सालों से थोपा जाता रहा है.
इतना ही नहीं, स्वरा भास्कर आगे कहती हैं, ‘क्योंकि इंसान की नस्ल ऐसे ही आगे बढ़ सकती है, इसलिए इसे सामान्य नियम बना दिया गया है.’ जब स्वरा ने ये बयान दिया तो उनके पति फहाद अहमद भी उनके साथ थे.
डिंपल यादव को बताया क्रश
इसी इंटरव्यू में स्वरा भास्कर से उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम लिया. अपने क्रश का खुलासा करने के बाद स्वरा ने कहा कि उनके इस बयान के बाद यकीनन उनके पति का पॉलिटिकल करियर यूपी में प्रभावित हो सकता है.
यूजर्स ने की आलोचना
स्वरा भास्कर का ये बयान एक्स पर लोगों को रास नहीं आया. कुछ ने उनका मजाक उड़ाया तो कुछ ने कसकर सुनाया. एक ने कहा कि ‘इनका पूरी तरह से ब्रेनवॉश हो चुका है. इन्हें लगता है कि मर्द ही हेटेरोसेक्शुअल हो सकते हैं मगर औरतों को इसका हक नहीं. ये नासमझ हो चुकी हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘आखिर ये ऐसा कह ही क्यों रही हैं. हम तो बाइसेक्सुअल नहीं हैं. मुझे तो नहीं लगता है कि हेटेरोसेक्शुअल सिर्फ जनरेशन को बढ़ाने के लिए होता है. क्या कह रही हो?’