22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : मलेशिया की रॉयल एयर फोर्स (RMAF) का एक F/A-18D हॉर्नेट फाइटर जेट गुरुवार रात हादसे का शिकार हो गया. यह घटना सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट (कुआंटन) के रनवे पर रात 9:05 बजे हुई. रॉयल मलेशियन एयर फोर्स के पब्लिक रिलेशन डिवीजन ने बयान जारी करते हुए बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. फिलहाल दुर्घटना की वजह स्पष्ट नहीं है और वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रात के अंधेरे में फाइटर जेट उड़ान भर रहा था. इसके थ्रस्ट के कारण एक तेज प्रकाश दिख रहा है. जैसे ही यह टेक-ऑफ करने वाला होता है, वैसे ही इसके इंजन में तेज आग दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पायलटों का नियंत्रण जैसे ही इससे छूटा उन्होंने तुरंत खुद को इजेक्ट कर लिया. हादसे में शामिल दोनों पायलट को गंभीर हालत में सेना की एम्बुलेंस से तेंगकु अम्पुआन अफजान हॉस्पिटल (HTAA), कुआंटन लाया गया है.

पायलटों की हालत कैसी है, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वायुसेना और सेना के अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहकर हालात पर नजर रखे हुए हैं. घटना के बाद से एयरबेस और शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हादसे की जांच वायुसेना के उच्च अधिकारी कर रहे हैं.

क्या है F-18 की खासियत?
F/A-18D असल में अमेरिका के मशहूर F/A-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान का ही वेरिएंट है. इसे मैकडोनल डगलस कंपनी ने बनाया, जिसे अब बोइंग के नाम से जाना जाता है. इसका खास फीचर है कि यह दो सीट वाला मॉडल है, जिसमें आगे वाला पायलट उड़ान संभालता है और पीछे वाला हथियार व मिशन कंट्रोल से जुड़ी चीजें देखता है. यही वजह है कि यह रात में हमला करने, लंबी दूरी के स्ट्राइक ऑपरेशन और हर मौसम में उड़ान के लिए बेहद कारगर माना जाता है. यह जेट माक-1.8 तक की रफ्तार से उड़ सकता है और 50,000 फुट तक ऊंचाई पर ऑपरेशन करने में सक्षम है. इसमें उन्नत रडार और एयर-टू-एयर तथा एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल सिस्टम लगे होते हैं.

मलेशिया ने अमेरिका से खरीदे थे विमान

मलेशिया ने अपने वायुसेना बेड़े को मजबूत करने के लिए 1997-1999 के बीच अमेरिका से 8 F/A-18D हॉर्नेट जेट खरीदे थे. ये विमान आज भी उसकी वायुसेना का अहम हिस्सा हैं.

सारांश:
मलेशिया में एक F-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान रनवे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *