ई दिल्ली 22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . पंजाबी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का आज सुबह निधन हो गया. वह 65 साल के थे. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. 23 अगस्त यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार मोहाली में होगा. जब से कॉमेडियन के निधन की खबर आई तब से लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या था. शुरुआती जानकारी में बताया गया था कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. लेकिन अब उनकी निधन की असल वजह सामने आई है.

जसविंदर भल्ला को बुधवार (20 अगस्त) शाम ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये है कॉमेडियन की मौत का असली कारण

बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनका काफी खून भी बह गया था. अस्पताल में लाने के बाद से डॉक्टर्स लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन इलाज के बावजूद शुक्रवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली. जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा.

सेलेब्स और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर से पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गिप्पी ग्रेवाल ने भावुक होकर लिखा – ‘यकीन करना मुश्किल है. मैं सदमे में हूं. वे हमारे लिए पिता जैसे, मेंटर और अद्भुत कलाकार थे. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनकी यादें और सिखाई बातें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.’ वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा- ‘जसविंदर भल्ला जी का दुनिया से अचानक जाना बेहद दुखद है. छंकटियां की झंकार के मौन से दिल बेहद दुखी है.’

कौन थे जसविंदर भल्ला?

जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा में हुआ था. वे तीन दशकों से ज्यादा समय तक पंजाबी फिल्मों और थिएटर में सक्रिय रहे और अपनी कॉमिक टाइमिंग से घर-घर पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में बल मुकुंद शर्मा के साथ की थी. इसके बाद भल्ला ने छनकाटा सीरीज से लेकर बड़े पर्दे तक ऐसा सफर तय किया, जिसने उन्हें पंजाबी मनोरंजन जगत का सबसे चमकता सितारा बना दिया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *