11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उन हीरो में से एक हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे. बेशक वह एक स्टारकिड हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी जिंदगी काफी दर्दनाक रही है. कभी उन्हें जेल जाना पड़ा तो कभी ड्रग्स की लत ने बर्बाद कर दिया था. जब इन सब से वह निकले तो उन्हें कैंसर ने जकड़ लिया था. हाल में ही कैंसर को लेकर संजय दत्त ने रिएक्ट किया था. जहां उन्होंने बताया था कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो वह हक्का बक्का रह गए थे. मानो पैरों तले जमीन खिसक गई हो.

पिछले हफ्ते संजय दत्त अपने दोस्त सुनील शेट्टी के साथ कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में नजर आए थे. जहां दोनों की दोस्ती, फिल्मों और कैंसर को लेकर बातचीत हुई थी. शो में कई कैंसर पीड़ित बच्चे भी आए थे जिन्हें एक्टर ने जादू की झप्पी दी थी. संजू बाबा ने बताया था कि वह खुद कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से लड़ चुके हैं.

कैंसर पर बोले संजय दत्त
इसके अलावा संजय दत्त ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में भी अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पड़ाव की बात की. वास्तव एक्टर ये बताते हुए इमोशनल भी हो गए. उन्हें कैंसर के बारे में तब पता चला जब वह लॉकडाउन में थे. वह अचानक सांस तक नहीं ले पा रहे थे.

लॉकडाउन में डिटेक्ट हुआ कैंसर
संजय दत्त ने कहा, ‘लॉकडाउन में रोज की तरह एक सामान्य दिन था. मैं सीढ़ियों पर चल रहा था. मेरी सांसें फूलने लगी. मैंने नहाया धोया. लेकिन मैं फिर भी सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. फिर मैंने डॉक्टर को बुलाया.’ फिर डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो पता चला कि आधे से ज्यादा फेफड़े पानी से भरे हुए हैं. मगर बाद में दूसरी जांचें हुईं तो पता चला कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है.

कैंसर का पता चलने पर खूब रोए थे संजय दत्त
संजय दत्त ने आगे बताया, ‘मैं ये कैसे बताऊं कि मेरा उस दिन क्या हाल था. मेरी बहन आईं. सब परेशान थे. हम सोच रहे थे कि क्या करें क्या नहीं. मैं 2-3 घंटे तक रोया क्योंकि अपने बच्चों, पत्नी और परिवार की हर चीज मेरे दिल दिमाग में चल रही थी. फिर मैंने खुद को स्ट्रॉन्ग किया और कमजोर होना बंद किया.’

राकेश रोशन ने की थी हेल्प
संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाने का प्लान बनाया. मगर उनका वीजा रद्दा हो गया. ऐसे में उन्होंने कई दोस्तों की मदद ली. उस वक्त उनका साथ राकेश रोशन ने भी दिया. उन्होंने इंडिया के बेस्ट डॉक्टर से मिलवाया. काफी सपोर्ट भी किया था.

कैंसर को मात दे चुके हैं संजय दत्त
संजय दत्त कीमोथेरेपी के लिए दुबई जाया करते थे. साथ ही साथ फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखते थे. वर्कआउट के साथ साथ बैडमिंटन खेला करते थे. इस तरह 2020 अक्टूबर में उन्होंने खुशी खुशी सभी को बताया कि वह कैंसर फ्री हो गए थे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *