नई दिल्ली 30 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एशिया कप के खत्म होने के एक दिन बाद आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आगाज 30 सितंबर से भारत में हो रहा है. इस बार इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत अपने घर में खेल रहा है.इस बार चैंपियन बनने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. प्राइज मनी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. विश्व कप के मेजबान भारत और श्रीलंका हैं. इस बार प्राइज मनी के तौर पर इतनी बड़ी रकम दी जाएगी, जो इससे पहले नहीं दी गई है.

महिला वनडे विश्व कप (Women’s World Cup) की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.हैरानी की बात तो ये है कि इतनी बड़ी प्राइज मनी न तो मेंस वनडे वर्ल्ड कप में और न ही आईपीएल विजेता टीम को दी जाती है. महिला वनडे विश्व कप में इस बार कुल प्राइज मन 13.88 मिलियन डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 123 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे वहीं फाइनल हारने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे 10 करोड़
महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं अगर कोई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाती है वो टीम भी यहां से कम से कम 2 करोड़ 50 लाख रुपये जरूर ले जाएगी. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है जो सर्वाधिक 7 बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुका है. भारत को अभी भी अपने पहले ट्रॉफी का इंतजार है.

8 टीमें…31 मैच, 34 दिन तक होगा आयोजन
महिला वनडे विश्व कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 31 मैच 34 दिन का खेले जाएंगे. टूर्नामेंट मंगलवार 30 सितंबर को शुरू होगा. फाइनल रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा. 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच को छोड़कर ज्यादातर मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे. भारत ने मेजबान होने के नाते स्वतः ही क्वालीफाई किया जबकि महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी उसके साथ शामिल हुईं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में हुए विश्व कप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह बनाई.

सारांश:
Women’s World Cup 2025 में चैम्पियन बनने पर महिला क्रिकेट टीम को पुरुष टीम से ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। इसमें 300% का इंक्रीमेंट हुआ है, जो क्रिकेट इतिहास में नए रिकॉर्ड बनाएगा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *