03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 162 रन पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत अपने पहले दिन के स्कोर 121/2 से आगे बढ़ रहा है.
KL Rahul Century: केएल राहुल ने ठोका 11वां टेस्ट शतक
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का बल्ला इंग्लैंड के बाद स्वदेश में भी रन उगल रहा है. राहुल ने 190 गेंद में अपने करियर की 11वीं टेस्ट सेंचुरी ठोकी. 2016 के बाद भारत में यह उनका पहला शतक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने करियर के 11 में से नौ शतक उन्होंने विदेश में बनाए हैं.
IND vs WI LIVE: अर्धशतक लगाते ही गिल आउट
गिल ने वेस्टइंडीज को अपनी विकेट तोहफे में दे दी है. अर्धशतक लगाते ही वह अपना विकेट फेंक आए. रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में रोस्टन चेज की बॉल पर पहली स्लिप में खड़े ग्रीव्स को कैच थमा दिया. गिल 100 गेंद में 50 रन बनाकर आउट और वेस्टइंडीज को दिन में पहली बार खुश होने का मौका.
गिल का आठवां टेस्ट अर्धशतक
चार दिन पहले टी-20 मुकाबला खेल रहे शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में आते ही अपना गियर बदला. अहमदाबाद के अपने पसंदीदा ग्राउंड पर टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. भारत का स्कोर 188/2
IND vs WI: भारत ने लीड हासिल की
टीम इंडिया आसानी से दूसरे दिन के पहले सेशन में अपने और वेस्टइंडीज के बीच 41 रन की छोटी सी खाई पाट दी. अब यहां से भारत एक विशाल टोटल की ओर बढ़ना चाहेगा.
LIVE: चौके के साथ चौथे दिन का खेल शुरू
केएल राहुल ने दूसरे दिन की पहली गेंद पर चौका मारते हुए भारत के लिए शानदार आगाज किया. ये पॉजिटिव नोट पर शुरुआत टीम इंडिया के मनोबल का बढ़ाएगा.
सिर्फ 41 रन पीछे भारत
टॉस जीतकर जब वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का हिम्मत भरा फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया. बाद में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 121 रन बनाए, जिसके आधार पर वेस्टइंडीज से अब टीम इंडिया सिर्फ 41 रन ही पीछे है.
शतक की ओर राहुल की निगाहें
स्टंप्स के समय लोकेश राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड दौरे पर शानदार लय दिखाने वाले राहुल शतक बनाना चाहेंगे, जबकि ‘लोकल ब्वॉय’ गिल भी बड़ी पारी की ओर देख रहे हैं. इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (सात) के के रूप में दो विकेट गंवाए हैं. ये विकेट जायडेन सील्स और रोस्टन चेज को मिले.
दोबारा बैटिंग करना नहीं चाहेगा भारत
वेस्टइंडीज की अनुभवहीन गेंदबाजी अटैक के सामने भारत को बड़ा स्कोर बनाना होगा. गिल एंड कंपनी का भी यही प्लान होगा ताकि उन्हें दोबारा बैटिंग न करनी पड़े.
सिराज की भारत में करियर की बॉलिंग
इससे पहले शुरुआती सत्र में पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार ‘लाइन और लैंग्थ’ से बल्लेबाजों को परेशान किया. मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर चार विकेट लिए. वह भले ही फाइव विकेट हॉल से चूक गए, लेकिन भारत में अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड बना गए.
सारांश:
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन, केएल राहुल ने अपनी 11वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की। टीम की लीड 50 रन के पार पहुंच गई।