03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) क्रिकेट के मैदान पर आपने कई युवा क्रिकेटर्स को चौके-छक्‍के लगाते जरूर देखा होगा. अब आप उत्‍तराखंड के युवा बल्‍लेबाज नीरज राठौड़ को सोशल मीडिया पर फॉलो करने की तैयारी भी कर लीजिए. इस बैटर ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बल्‍ले से रनों की बारिश कर दी है. नीरज ने महज 39 गेंदों पर शतक ठोक हर किसी को हैरान कर दिया. हरिद्वार की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के नीरज राठौर ने नैनीताल टाइगर्स के खिलाफ यह कारनामा किया. इसके साथ ही उन्‍होंने रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह पक्‍की कर ली है.

कौन हैं नीरज राठौर?
नीरज 27 साल के खिलाड़ी हैं, जो उत्‍तरखंड क्रिकेट टीम के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट के टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में दो मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने साल 2022 सीजन में मौका दिया गया था. इस दौरान वो बल्‍ले से फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्‍हें फिर उत्‍तराखंड की टीम में चांस नहीं मिला. अब 39 गेंदों में शतक जड़ वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

Neeraj Rathour makes his mark in UPL history scoring the fastest century in just 39 balls. 🏏🔥

UPL | Neeraj Rathour | Haridwar Elmas#UPL#HaridwarElmaspic.twitter.com/yTaULMzjAE

— UPL T20 (@t20_upl)October 2, 2025

नीरज ने टीम को मुश्‍कल से निकाला
नैनीताल टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों का विशाल लक्ष्‍य सेट कर दिया था. हरिद्वार की शुरुआत लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान खराब रही. शुरुआती दो बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे. टीम दबाव में थी तभी क्रीज पर बैटिंग के लिए नीरज राठौर आए. उन्होंने आते ही अलग ही अंदाज दिखाया. शुरू की कुछ गेंदें परखने के बाद उन्होंने नैनीताल के हर गेंदबाज पर हमला बोल दिया.

250 की स्‍ट्राइकरेट से बनाए रन
राठौर की पारी खास इसलिए भी रही क्योंकि उन्होंने स्ट्राइक रोटेशन के बजाय साफ इरादा दिखाया और हर ओवर में जमकर बाउंड्रीज लगाई. उन्होंने 8 छक्के और 8 चौके लगाए. अपनी पारी के दौरान नीरज का स्ट्राइक रेट 250 से ऊपर का रहा. उन्‍हें आउट करने के लिए विरोधी टीम के बॉलर्स के पसीने छूट गए. दूसरे छोर पर उन्‍हें हिमांशु सोनी का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 34 गेंदों में 70 रन ठोके. विशाल लक्ष्‍य सेट करने के बावजूद हरिद्वार ने यह मैच महज 15.5 ओवर में ही जीत लिया. इस मैच दोनों टीमों को मिलाकर करीब 400 रन बने. दोनों टीमों ने कुल 26 छक्के लगाए.

सारांश:
नीरज राठौर ने मात्र 39 गेंदों में शतक जमाकर टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाज दहशत में रहे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *