वाशिंगटन 03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिका के स्टील्थ फाइटर जेट F-35 वेनेजुएला की सीमा के पास आए हैं. इसे लेकर वेनेजुएला की सरकार अमेरिका पर भड़क गई है. गुरुवार को वेनेजुएला के रक्षा मंत्री जनरल व्लादिमीर पैड्रिनो ने कहा कि अमेरिकी F-35 फाइटर जेट्स ने उनकी सीमा के पास ‘अवैध घुसपैठ’ की. उन्होंने इसे ‘सैन्य उत्पीड़न’ बताया, जो देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा. पैड्रिनो ने एक एयरबेस से बोलते हुए कहा, ‘कम से कम पांच F-35 जेट्स दिखे, जो हमारी कैरेबियन सागर की तट रेखा के पास उड़ रहे थे. अमेरिकी साम्राज्यवाद ने हिम्मत दिखाई कि इतने करीब आ गया. लेकिन हम डरने वाले नहीं! वेनेजुएला की जनता को ये नहीं डराएगा.’ पेंटागन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

वेनेजुएला की एयर डिफेंस सिस्टम, माइक्वेटिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंट्रोल रूम (जो राजधानी काराकास को सर्व करता है) और एक कमर्शियल एयरलाइन ने इन जेट्स को डिटेक्ट किया. विदेश और रक्षा मंत्रालयों के जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया कि जेट्स 75 किलोमीटर दूर थे, यानी हवाई क्षेत्र जो तट से 22 किलोमीटर तक है को नहीं तोड़ा. लेकिन इसके बाद वेनेजुएला ने कहा कि ये इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन है और कैरेबियन में सिविल एविएशन को खतरा है. उन्होंने अमेरिकी ‘वार सेक्रेटरी’ पीटर हेगसेथ को चेतावनी दी, ‘अपनी लापरवाह, रोमांचक और युद्धप्रिय हरकतें बंद करो, वरना कैरेबियन की शांति बिगड़ जाएगी.’

ट्रंप ने बढ़ाई सैन्य तैनाती

यह ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कांग्रेस को बताया कि अमेरिका ड्रग कार्टेल के साथ ‘गैर-अंतरराष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष’ में है. इन्हें ‘नार्को-टेररिस्ट’ बता दिया, जो ड्रग्स तस्करी से अमेरिका को अस्थिर कर रहे. ट्रंप ने लैटिन अमेरिका के कई कार्टेल को आतंकी घोषित किया. इसी के चलते कैरेबियन में सबसे बड़ी मिलिट्री तैनाती हो रही है. 10 F-35 जेट्स पुर्तगाल रिको (अमेरिकी क्षेत्र) भेजे, 8 युद्धपोत और एक न्यूक्लियर पनडुब्बी की तैनाती हुई है. वहीं वेनेजुएला के तट पर ड्रग्स ले जा रही नावों पर हमले भी हुए, जिसमें 14 लोग मारे गए. ट्रंप का कहना है, ये ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन है, जो अमेरिका को जहर से बचाएगा. लेकिन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शक है कि अमेरिका ड्रग्स के बहाने उनका शासन उखाड़ फेंकने की साजिश रच रहा है

सारांश:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के पास एक साथ पांच F-35 जेट्स भेज दिए। इस कदम से तनाव बढ़ गया है जबकि दुश्मन ने कहा कि वे डरते नहीं हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *