पंजाब 06 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब सरकार ने जनहित और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के तकनीकी विंग में काम कर रहे कई सहायक/जूनियर इंजीनियरों (सिविल) के तबादले और नियुक्तियां की हैं।
विशेष सचिव उमा शंकर गुप्ता (IAS) द्वारा 5 अक्टूबर 2025 को जारी आदेशों के मुताबिक, अलग-अलग ब्लॉकों और उप-मंडल कार्यालयों में तैनात इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से बदला गया है। इन आदेशों में कई कर्मचारियों की नई तैनातियां और एडजस्टमेंट शामिल हैं। सरकार ने साफ कहा है कि यह तबादले विभागीय जरूरत और बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली के मद्देनजर किए गए हैं। तबादलों/तैनातियों की पूरी सूची इस प्रकार हैः-
