नई दिल्ली 13 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स-ऑफिस पर छा गई है. ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी और इसकी कमाई ने साबित कर दिया है कि ऋषभ शेट्टी एक पैन इंडिया स्टार हैं. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का जादू रिलीज के साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर छा गया है. फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की ये फिल्म कमाई के मामले में साउथ और बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है और एक्टर-डायरेक्टर ने थलाइवा रजनीकांत, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कमाई के मामले में फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही कमाल दिखा रही है. कांतारा चैप्टर 1 की इस हफ्ते की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने इस शुक्रवार को 22 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था. शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 39 करोड़ रुपए पहुंच गया था और रविवार को ये कमाई बढ़कर 39 करोड़ 77 लाख रुपए पहुंच गई थी.
कांतारा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन
दिन | कमाई (रुपए में) |
पहला | 61.85 करोड़ |
दूसरा | 45.4 करोड़ |
तीसरा | 55 करोड़ |
चौथा | 63 करोड़ |
पांचवा | 31.5 करोड़ |
छठा | 34.25 करोड़ |
सांतवा | 25.25 करोड़ |
आठवां | 21.15 करोड़ |
नौवां | 22.25 करोड़ |
दसवां | 39.00 करोड़ |
ग्यारवां | 39 करोड़ 77 लाख |
अबतक कुल कमाई | 438 करोड़ 42 लाख |
कांतारा ने तोड़े कई रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘कूली’, ‘सैयारा’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारत में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. ऋषभ की फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ ने बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 420 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, सालार पार्ट 1 ने कुल मिलाकर लगभग 406 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया था. आमिर खान की दंगल का लाइफ टाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपए था. रजनीकांत की जेलर का कलेक्शन 348.55 करोड़ रुपए के आसपास था. वहीं रणबीर कपूर की संजू 342.57 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही थी. अब ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन सबसे आगे निकल गई है.
सारांश:
फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया और रजनीकांत की हालिया फिल्म के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं, SSKTK फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही और बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।